Exhibition: किसानों के पास पशु प्रदर्शनी में नई तकनीक सीखने के साथ ही स्कूटी और बुलेट जीतने का मौका

सीता नगर के पास 515 एकड़ जमीन में यह बड़ी गौशाला बनाई जा रही है. यहां बीस हजार गायों को रखने की व्यवस्था होगी. निराश्रित गोवंश की समस्या सभी जिलों में है इसको दूर करने के प्रयास किया जा रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिला के गांव जाटपाली स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में सरकार की ओर से 24 से 26 फरवरी तक 40 राज्यस्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी की खास बात ये है कि यहां तमाम पशु पालक अपने पशुओं के साथ शिरकत करेंगे और जो पशुपालक बिना पशु के आना चाहते हैं वो भी हिस्सा ले सकते हैं. प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराना होगा और पंजीकरण करवाने वाले किसानों को लक्की ड्रॉ में शामिल कराया जाएगा. लकी ड्रा में स्कूटी तथा बुलेट जैसे इनाम जीतने का भी किसानों के पास मौका होगा. उपायुक्त अजय कुमार ने जिला के पशुपालकों का आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में प्रदर्शनी में शामिल हों.

नजदीकी पशु संस्थान में करें संपर्क
अजय कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में भाग लेने के इच्छुक पशु पालक अपने नजदीकी पशु संस्थान से संपर्क कर सकते हैं. इस प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों के लिए निशुल्क बस तथा भोजन की भी व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस पशु प्रदर्शनी में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. तीन दिवसीय पशु प्रदर्शनी में उत्तम नस्लों के शानदार पशुओं की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी. उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि पशु पालक यदि इस प्रदर्शनी में बिना पशु के भी जा रहे है तो वे मेले में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि लक्की ड्रॉ में शामिल होकर इनाम जीत सकें.

उन्नत नस्ल के पशु आएंगे
पशु प्रदर्शनी में पशु पालकों को विभिन्न श्रेणी के उत्तम श्रेणी के पशु भी देखने को मिलेंगे. पशु प्रदर्शनी में पशुपालन, कृषि, बागवानी व मछली पालन से संबंधित आधुनिक तकनीको, उत्पादों एवं यंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी तथा विशेषज्ञों द्वारा इनकी जानकारी भी दी जाएगी. पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपनिदेशक डॉ. सूर्या खटकड़ ने बताया कि जिला के पशुपालन इस प्रदर्शनी में भाग लेकर अवसर का लाभ उठाएं. पशुपालकों को पशु पालन की नई तकनीकों की जानकारी मेले में मिलेगी. जिला रोहतक के पशु पालकों की पशु मेलों में हमेशा अग्रणी भूमिका रही है.

Exit mobile version