Home पशुपालन Animal Husbandry: इस काढ़े और दूध से गिर जाएगी पशु की जेर, यहां पढ़ें कैसे करना है इस्तेमाल
पशुपालन

Animal Husbandry: इस काढ़े और दूध से गिर जाएगी पशु की जेर, यहां पढ़ें कैसे करना है इस्तेमाल

cow and buffalo cross breed
गाय और भैंस की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. बच्चा देने के बाद 2 से 6 घंटे या ज्यादा से ज्यादा 12 घंटे के अंदर पशु की जेर गिर जाना चाहिए. अगर पशु की जेर इतना समय बीतने के बाद भी न गिरे तो पशु चिकित्सक की सलाह ली जाती है और उनकी सलाह पर दवा खिलाने या पिलाने से जेर बाहर आ जाती है. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि पशुओं की जेर समय से गिराना बेहद जरूरी होता है. अगर ऐसा न हो तो उन्हें कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक पशु को बुखार आ जाता है और वो खाना पीना छोड़ देते हैं. यूट्रेस में संक्रमण का खतरा भी रहता है.

एक्सपर्ट कहते हैं कि जेर न गिरने से पशु के दूध उत्पादन में भी कमी आती है. साथ ही पशु बार-बार गर्भाधान करने के बावजूद गर्भित नहीं होता है. वैसे तो पशु के जेर गिरने के कई तरीके हैं. जिसकी मदद से आसानी के साथ पशु की जेर गिर जाती है लेकिन हम यहां पर आपको दो आसान तरीका बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से पशु जेर गिरा देते हैं. तो आईए जानते हैं क्या हैं वो दोनों तरीके, जिसकी मदद से पशु आसानी से साथ जेर गिरा देते हैं.

इस काढ़े से गिर जाएगी पशु की जेर
पहला घरेलू उपाय बनाने का तरीका यह है कि इसके लिए आप एक से 2 लीटर पानी ले लें और इसके अंदर ढाई सौ ग्राम गुड़ को मिला लें. उसमें 50 से 100 ग्राम अजवाइन को कूट लें और उसका पाउडर इसमें डाल दे. वहीं इसमें 25 ग्राम जीरा, 25 ग्राम हल्दी, 25 ग्राम सोंठ को भी अच्छे से कूटकर पाउडर बनाकर डाल दें. इन सब चीजों को अच्छे से पका लें, जब काढ़ा बन जाए तो इसके बाद पशु को बच्चा देने के तुरंत बाद ही पिला दें. इस काढ़े को सुबह और शाम में पशु को देना है. इससे पशु आसानी के साथ जेर गिरा देगा.

एक डोज से गिर जाएगी पशु की जेर
बात की जाए दूसरे तरीके की तो ये भी बेहद ही आसान और बहुत ही कारगर है. इसके लिए आपको दूध की जरूरत पड़ेगी. ध्यान दें कि अगर आपको भैंस की जेर गिरानी है तो 1 लीटर गाय का दूध ले लें. जबकि गाय की जेर गिरानी है तो 1 लीटर भैंस का दूध ले लें. फिर दूध को अच्छी तरह से उबालें. जब यह पूरी तरह से उबल जाए तो इसके अंदर 25 ग्राम सौंफ डाल दें. फिर इसको उबलने दें. उबलने के बाद जब दूध ठंडा हो जाए तो इसे पशु को पिला दें. एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि मात्र एक डोज से ही पशु जेर गिरा देगा.

Written by
Livestock Animal News Team

Livestock Animal News is India’s premier livestock awareness portal dedicated to reliable and timely information.Every news article is thoroughly verified and curated by highly experienced authors and industry experts.

Related Articles

goat farming
पशुपालन

Goat Farming: बकरियों की रुकी ग्रोथ को कैसे बढ़ाएं, जानें क्या खिलाएं

बकरियों को असालिया खिलाते हैं तो उनका पाचन सुधरता है और रोग...

छोटे जुगाली करने वाले पशुओं में, मादा जुड़वां या तीन बच्चों को पालने में असमर्थ हो सकती है और एक या अधिक बच्चे गर्भ में ही खत्म होने का खतरा हो सकता है.
पशुपालन

Cow: गो उत्पाद बनाना और इससे कमाई करना चाहते हैं तो यहां से लें ट्रेनिंग

आप भी इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का फायदा उठाकर गो उत्पाद बनाने की...

जाफराबादी भैंस गुजरात के जूनागढ़, भावनगर और अमरेली जिलों में पाई जाती है.
पशुपालन

Animal: पशु नहीं कर रहा है जुगाली, पेट में है गड़बड़ तो ऐसे करें इलाज

यदि आपका पशु ज्यादा वजन वाला है. यानि उसका वजन दो ढाई...