Dairy Product: दूध से तैयार होने वाले इस प्रोडक्ट को घर पर तैयार करके कमा सकते हैं डबल मुनाफा

सामान्य तौर पर गाय ढाई से 3 वर्ष में और भैंस तीन से चार वर्ष की आयु में प्रजनन योग्य हो जाती हैं. प्रजनन काल में पशु 21 दिनों के अंतराल के बाद गाभिन करा देना चाहिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. डेयरी फार्मिंग के काम में किसान दूध का उत्पादन करते हैं और दूध बेचकर अच्छी कमाई करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आप दूध से भी प्रोडक्ट बनाकर उससे ज्यादा अच्छी कमाई कर सकते हैं. यानी डबल कमाई. जी हां आपने सही पढ़ा. अगर आप चाहें तो दूध से दूसरे प्रोडक्ट बनाकर अपना मुनाफा डबल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी. ऐसे ही एक प्रोडक्ट के बारे में इस आर्टिकल में लावइ स्टॉक ​एनिमल न्यूज (Livestock Animal News) आपको जानकारी देने जा रहा है. जिससे आप अपनी कमाई 2 नहीं कर सकते हैं

दरअसल, साल हम बात कर रहे हैं मावा की. आमतौर पर बाजार में बिकने वाली मिठाइयों में मावा का खूब इस्तेमाल होता है. मावा एक ऐसा दूध प्रोडक्ट है जिसमें खूब मिलावट भी होती है. यही वजह है की अच्छी क्वालिटी के मावा की डिमांड हमेशा बनी रहती है. अगर आप भी दूध से मावा तैयार करते हैं तो अच्छी कमाई कर सकते हैं.

कैसे होगी कमाई, कितना आएगा खर्च
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मावा को तैयार करने के लिए ऐसी कई मशीन आने लगी हैं, जिसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं है. मावा मशीन तैयार करके आपको दे देगी.

दूध के साथ जहां यह दिक्कत है कि उसे 5 से 6 घंटे के अंदर बेचना ही पड़ता है. वहीं मावा को कई दिनों तक स्टोर रखा जा सकता है और उसके बाद भी इसे बेचा जा सकता है.

अब आपको समझते हैं कि इसमें कमाई कैसे होगी. मान लीजिए कि आप गाय का दूध 40 रुपए किलो में बेचते हैं तो 18 किलो दूध का दाम 720 रुपए मिलेगा.

जबकि मशीन से मावा बनाने में तकरीबन डेढ़ सौ रुपए तक का खर्च आ जाता है और बिजली का खर्च जोड़ दें तो कुल खर्च 900 रुपए के आसपास हो जाएगा.

अगर आप होलसेल में भी मावे को 400 रुपए किलो के हिसाब से बेचते हैं तो आप 1800 रुपए काम लेंगे.

निष्कर्ष
यानी अपने 900 रुपए वाले दूध को से 18 सौ रुपए में बेचकर इससे अच्छी कमाई कर ली है. इस​ लिहाज से दूध की जगह खोवा का बिजनेस एक अच्छा काम साबित हो सकता है.

Exit mobile version