Dairy: 15 लीटर दूध देने वाली भैंस को क्या खिलाएं, जानें यहां

animal husbandry

मेले में आकर्षण का केंद्र बना भैंसा.

नई दिल्ली. पशु ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन करे यह तो हर पशुपालक की चाहत होती है लेकिन पशु कैसे दूध का उत्पादन करेगा, यह जानना भी बेहद जरूरी होता है. क्योंकि पशुओं को जब तक उनकी मुकम्मल हो खुराक नहीं मिलेगी तब तक उनका दूध उत्पादन बेहतर नहीं होगा. कई बार उन्हें सही खुराक न मिलने की वजह से दिक्कतें आती हैं और इससे दूध का उत्पादन क्षमता के मुताबिक और कम हो जाता है. इसलिए हर पशुपालक भाई को ये पता होना चाहिए कि पशु को उनकी जरूरत मुताबिक कितना और क्या खिलाना चाहिए.

मान लीजिए कि आपकी भैंस हर रोज 15 लीटर दूध दे रही है तो 15 लीटर दूध देने वाली भैंस को क्या खिलाएं, इसकी जानकारी आपको होनी चाहिए. तभी दूध का उत्पादन 15 लीटर पर बना रहेगा और आपको इससे मिलता रहेगा.

क्या खिलाना, यहां पढ़ें
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (Department of Animal and Fisheries Resources) बिहार सरकार की मानें तो पशुओं के लिए तीन चीज बेहद ही जरूरी होती हैं. सूखा चारा, हरा चारा और फीड. पशुओं को ये तीनों चीजों की जरूरत होती है.

अगर आपके पास ऐसी भैंस है जो 15 लीटर दूध दे रही है तो रोजाना उसे 7 से 8 किलो फीड खिलाना पड़ेगा, तभी उसका दूध उत्पादन अच्छा रहेगा.

फीड में 3 किलो खल, 3 किलो अनाज, 3 किलो चोककर मिलाना चाहिए. जिसके
लिए सरसों और कपासिया की खली, किलो गेहूं, जौ और मक्के का चोकर भी खिलाना चाहिए.

हर दिन 10 से 15 किलो सूखा चारा और 20 से 30 किलो हरा चारा भी पशुओं को खिलाना चाहिए.

इसके अलावा फीड में 100 ग्राम कैल्शियम, 100 ग्राम मिनरल मिक्सचर और 100 ग्राम सरसों का तेल, गुड़ आदि भी खिलाना चाहिए.

निष्कर्ष
इसमें इस बात का भी ध्यान रखें कि पशुओं को यह फीड आधा सुबह आधा शाम को दें और दिन भर से जुगाली करने का पूरा मौका दें. अगर आप यह काम कर ले जाते हैं तो पशु का दूध उत्पादन 15 लीटर बना रहेगा.

Exit mobile version