Animal News: किसान ने मनाया गाय के बछड़े जन्मदिन, काटा गया केक, पूरे गांव ने उठाया दावत का लुत्फ

बछड़े के जन्मदिन के मौके पर टीका लगाती महिला.

नई दिल्ली. आपने अक्सर देखा होगा कि लोग अपने बच्चों का बर्थडे बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं लेकिन कम ही मामलों में ऐसे सामने आता हैं कि कोई शख्स अपने घर पले जानवर का भी जन्मदिन मनाए. जी हां, आपने सही पढ़ा. महाराष्ट्र में एक किसान ने अपने गाय के बछड़े का पहला जन्मदिन मनाया और वह भी बड़ी ही धूमधाम के साथ. जन्मदिन के अवसर पर गांव के लोगों को दावत में बुलाया गया और सभी ने भोज का लुत्फ उठाया. वहीं इस दौरान कीर्तन होने की वजह से माहौल भी भक्तिमय हो गया था. बता दें कि जन्मदिन मनाने के लिए किसान ने तकरीबन 40 हजार रुपये भी खर्च किये.

महाराष्ट्र के वाशिम जिले के बोरी बुजुर्ग गांव के निवासी किसान राजेश मापारी के घर पिछले साल गाय ने बछड़े को जन्म दिया था. इस घर के लोगों को गाय के बछड़े से बहुत ज्यादा लगाव हो गया. लोग उसके साथ खेलते और समय बिताते थे. पूरा परिवार कुछ भी भूल जाए लेकिन बछड़े के साथ वक्त बिताना नहीं भूलता. किसान के इससे लगाव हो गया. देखते हुए गांव के लोगों में भी बछड़े को लेकर उत्सुकता देखी जाती थी. सभी बछड़े और इस परिवार के अटूट प्रेम की खूब चर्चा करते रहते.

किसान के परिवार को हो गया लगाव
बताया जा रहा है कि गांव के ही किसी ने किसान को ये सलाह दी कि बछड़ा जब एक वर्ष का हो जाए तो उसका जन्मदिन मनाया जाए, ताकि यह यादगार बन जाए. किसान राजेश मापारी को गांव के उस शख्स की ये राय पसंद आ गई और उसने बछड़े का जन्मदिन मनाने का फैसला कर लिया. जब बछड़ा 1 साल का हो गया तो धूमधाम के साथ उसका जन्मदिन बनाने की तैयारी शुरू हो गई. गांव के लोगों को न्योता दिया गया और भोज पर भी आमंत्रित किया गया. सभी ने आने की भी बात कही और कार्यक्रम में भी पहुंचे.

livestock
बछड़े से केक भी कटवाया गया.

जन्मदिन पर कीर्तन का हुआ आयोजन
किसान ने जन्मदिन वाले दिन एक कीर्तनकार को बुलाया. उसने कीर्तन पढ़ा और छोटे से टेबल पर केक रखा गया. कीर्तनकार ने बछड़े को अपने हाथ से लेकर केक काटकर जन्मदिन मनाया. केक काटते ही सभी ने हैप्पी बर्थडे टू यू भी कहा. गांव के लोगों का कहना है कि किसान का बछड़े के प्रति प्रेम देखकर सभी ताज्जुब करते हैं और अक्सर उसकी चर्चा होती रहती है. आपको बताते चलें कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने गाय को राजमाता का दर्जा दिया है. वैसे भी हिंदू संस्कृति में गाय की अहमियत बहुत ज्यादा है. गाय को पूज्यनीय माना जाता है और उसे पूजा भी जाता है.

Exit mobile version