Dairy News: पशुपालन विभाग की टीम पहुंचेगी आपके घर, राज्यमंत्री लखन पटेल ने गिनाए इसके फायदे

राज्यमंत्री लखन पटेल.

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल ने बताया कि पशुपालन राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में अर्थव्यवस्था की एक अहम कड़ी है. मध्य प्रदेश, सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में किसनों की आय को दोगुनी करने के लक्ष्य से आगे बढ़ रहा है. कहा कि राज्य में सीएम के नेतृत्व में किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए दूध उत्पादन बढ़ाने पर काम किया जा रहा है. ताकि किसानों की इनकम बढ़ जाए. उन्होंने कहा कि किसानों की इनकम को दोगुनी करने में सबसे ज्यादा अहम भूमिका पशुपालन विभाग की है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश में विभाग कई काम कर रहा है जिससे किसानों को फायदा हो.

उन्होंने बताया कि राजस्थान में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की ओर से एक अभियान की शुरुआत की गई है, जिसे समृद्धि संपर्क अभियान का नाम दिया गया है, जो 2 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर तक राज्य में चलाया जाएगा. उन्होंने इस अभियान में क्या-क्या होगा, इसके बारे में भी अहम जानकारी साझा की है.

अभियान के तहत क्या-क्या काम होगा
राज्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण में 10 या उससे अधिक गोवंश या भैंस वंश वाले जानवर के पालने वाले पशुपालकों से संपर्क किया जाएगा.

उसके बाद 5 से लेकर 10 तक जिनके पास पशु हैं उन पशुपालकों से संपर्क करने की योजना है. फिर एक से लेकर 5 तक पशु जिनके पास हैं, उनसे संपर्क किया जाएगा.

उन्होंने आगे बताया कि उनके विभाग की कोशिश है कि हर एक पशुपालक के पास विभाग की मैत्री, एवीएफओ हों या फिर डॉक्टर सभी पहुंचे.

पशुपालकों को पशुओं में होने वाली बीमारियों को कैसे रोका जाए, इसकी जानकारी दी जाएगी. साथ ही दूध का उत्पादन कैसे बढ़ाया जाए, इस बारे में भी बताया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कौन सा चारा पशुओं को खिलाना चाहिए, जिससे ज्यादा दूध का उत्पादन हो.

कौन सा चारा कब खिलाना है, कब नहीं खिलाना इन सब चीजों की जानकारी भी दी जाएगी. साइलेज के बारे में भी बताया जाएगा.

राज्यमंत्री ने राज्य के सभी पशुपालकों से अपील की है कि जो भी विभाग के लोग आपके दरवाजे पर आ रहे हैं. उनका सहयोग करें जो भी चीज वह बता रहे हैं उसका फायदा भी उठाएंं.

Exit mobile version