Disease: बचा हुआ खाना खिलाने से पशुओं को होती है ये बीमारी, ऐसे पहचानें लक्षण, ये है उपचार का तरीका

livestock animal news

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली. पशुपालन में सबसे ज्यादा दिक्कत पशुओं की बीमारी के कारण होती है. पशु अगर बीमार पड़ जाते हैं तो उनकी सेहत खराब हो जाती है. सेहत का असर प्रोडक्शन पर पड़ता है. जब पशु प्रोडक्शन करना बंद कर देते हैं तो पशुपालकों को तिहरा नुकसान उठाना पड़ जाता है. एक तो पशु के फीड का खर्च रहता ही है, दूसरा बीमारी को ठीक करने के लिए अतिरिक्त खर्च करना होता है. वहीं प्रोडक्शन न होने की वजह से भी नुकसान होता है. इसलिए पशुपालक कभी भी नहीं चाहते हैं कि उनके पशु बीमार हों.

एक्सपर्ट का कहना है कि बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए जरूरी है कि पशुपालकों को के पास वो सब जानकारी हो, जिससे पशुओं को बीमारी से बचाया जा सके. इसके लिए सबसे जरूरी चीज वैक्सीनेशन है. इसके अलावा बीमारियों की जानकारी होना भी जरूरी होता है. ऐसा होने से बीमार पशुओं को जल्द से जल्द ठीक किया जा सकता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको पशुओं की ऐसी बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं जो चारा खाने की वजह से होती है. आइए इसकी डिटेल जानते हैं.

इन पौधों की वजह से भी होता है
एक्सपर्ट का कहना है कि ब्लोट अपच का ही एक प्रकार है, जिसमें रूमेन में गैस का संचय ज्यादा मात्रा में हो जाता है. जब पशु हरे नरम घास को चारे के रूप में खाते हैं तो विशेष रूप से गीले चारे को, तब ब्लोट होने की संभावना होती है. कुछ पौधे जैसे क्लोवर, ल्यूर्सन, और अल्फा-अल्फा (रिजका) इत्यादि ब्लोट होने के लिए खतरनाक है लेकिन तेज ग्रोथ वाले पौधे भी इनके कारक हैं. गैर जरूरी पदार्थ की वजह से अफरा हो सकता है. जिससे गैस का उत्सर्जन नहीं होगा और रूमेन में गैस भर जाएगा. कभी-कभी बचे हुए खाने को खिलाने से जैसे कि सूखी हुई रोटी खिलाने से भी अफरा हो सकता है.

अफरा के लक्षण क्या हैं

रोकथाम और उपचार

Exit mobile version