Carrer News: 3 गुना देनी होगी NRI कोटे की सीटों पर फीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट भी किया गया तय

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. शैक्षणिक सत्र 2025-26 में मध्य प्रदेश के निजी मेडिकल कॉलेजों में एनआरआई कोटे से दाखिला लेने वाले छात्रों को के लिए एडमिशन एंड फीस रेगुलेटरी कमेटी (एएफआरसी) ने फीस तय कर दी है. अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) मेडिकल पाठ्यक्रमों की फीस तीन गुना करने का आदेश जारी कर दिया है. इस बारे में कमेटी के सचिव डॉ. डीए हिण्डोलिया ने आदेश जारी करते जानकारी दी है कि ये फैसला 1 जुलाई 2025 से लागू होगा. आदेश के मुताबिक, जिस कॉलेज की बेस फीस (जिसमें डवलपमेंट फीस भी शामिल रहेगी) जो भी होगी, एनआरआई सीटों पर एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी को उसी का तीन गुना भुगतान करना होगा.

यदि किसी कॉलेज की बेस फीस 10 लाख रुपए सालाना है, तो एनआरआई छात्र को अब 30 लाख रुपए सालाना भरना पड़ेगा. यह फीस उन निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए लागू होगी, जो मप्र मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी से संबद्ध है. प्राइवेट कॉलेजों के अंतर्गत आने वाले मेडिकल कॉलेजों के लिए फीस की समीक्षा मप्र प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेगुलेटरी कमीशन (एमपीपीयूआरसी) द्वारा की जाती है. एमपीपीयूआरसी द्वारा सत्र 2025-26 के लिए एनआरआई स्टूडेंट्स की संबंध में फीस तय नहीं की है.

35 हजार देंगे एग्जाम
ओपन स्कूलः 35 हजार छात्र देंगे 10वीं और 12वीं की द्वितीय परीक्षा
वहीं दूसरी ओर ओपन स्कूल की दसवीं-बारहवीं द्वितीय परीक्षा के लिए विशेष लेट फीस के साथ आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई. इस बार करीब 35 हजार छात्रों ने आवेदन किया है. यह परीक्षा 18 अगस्त से शुरू होगी. वहीं दूसरी ओर मार्च अप्रैल में पहली परीक्षा हुई थी, इसमें करीब 77 हजार परीक्षार्थी थे. तीसरी परीक्षा नवंबर में होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी.

तीन बार होती है परीक्षा
उधर, ओपन स्कूल की ओर से द्वितीय परीक्षा की तैयारी की जा रही है। कुछ दिन पहले इसका शेड्यूल जारी किया गया था. दसवीं की परीक्षा 18 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित की जाएगी. जबकि बारहवीं की परीक्षा 18 अगस्त से 3 सितंबर तक होगी. गौरतलब है कि एक साल में ओपन स्कूल की परीक्षा तीन बार आयोजित की जाती है. पिछली बार से यह व्यवस्था लागू की गई है. पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल में हुई थी. इसमें दसवीं में 59.17 प्रतिशत और बारहवीं में 69.73 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.

28 को सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम
पटना सीएसआईआर यूजीसी नेट जून परीक्षा-2025 की तिथि जारी कर दी गईहै। यह परीक्षा एक दिन 28 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाएगी। एनटीएद्वारा जून सत्र के लिए परीक्षा 28 जुलाई, 2025 को 5 विषयों के लिएआयोजित की जाएगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. यह परीक्षा मुख्य रूप से जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), सहायक प्रोफेसर और पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोजित की.

Exit mobile version