Carrer News: यहां पैरामेडिकल में एडमिशन लेने के लिए 17 अगस्त तक का मिला वक्त, पढ़ें डिटेल

एडमिशन की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के जीवाजी विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज में 2024-25 सत्र के लिए पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है. बता दें कि जैसे ही यूनिवर्सिटी को गत 15 जुलाई 2025 को मान्यता मिली एमपी ऑनलाइन के जरिए प्रवेश शुरू किया गया था, लेकिन 16 जुलाई को मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल ने इसे कैंसिल कर दिया था. हालांकि अब काउंसिल के नए आदेश के बाद यह प्रक्रिया फिर से शुरू हुई है. अगर आप भी एडमिशन लेना चाहते हैं तो 17 अगस्त तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

यूनिवर्सिटी की ओर से बताया गया है कि पहले पंजीकरण करा चुके अभ्यर्थियों को फिर से रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी. प्रवेश संबंधी सभी सूचनाएं जेयू की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गईं हैं.

यहां भी आवेदन मांगे गए
इसके अलावा गजराराजा मेडिकल कॉलेज (जीआरएमसी) ने भी पैरामेडिकल कोर्सेज के लिए एडमिशन कराने का मौका है.

मेडिकल कॉलेज की ओर से बताया गया है कि कॉलेज में दो वर्षीय डिप्लोमा औरएक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं.

हर एक कोर्स में 50 सीटें निर्धारित हैं0 आवेदन केवल स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजे जा सकते हैं.

सभी पाठ्यक्रमों के लिए एक ही आवेदन पत्र मान्य होगा, अलग-अलग कोर्स के लिए अलग फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी.

आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए 600 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 300 रुपए तय किया गया है.

शुल्क का भुगतान निर्धारित प्रक्रिया से ही किया जाएगा, जिसकी जान‌कारी कॉलेज की प्रवेश सूचना में दी गई है। प्रवेश की अंतिम तिथि 18 अगस्त निर्धारित की गई है

आवेदन नहीं लिए जाएंगे
वहीं राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने डिप्लोमा फार्मेसी मुख्य परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख घोषित कर दी है.

सभी संबद्ध डिप्लोमा फार्मेसी कॉलेजों को कहा गया है कि वे अपने संस्थान के प्रथम और द्वितीय वर्ष के नियमित और एक्स छात्रों के परीक्षा आवेदन पत्र नियत समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आरजीपीवी को अवश्य सबमिट करवा दें.

परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 18 अगस्त है. इसके बाद परीक्षा को लेकर कोई आवेदन स्वीकार नहीं होगा.

Exit mobile version