Cat Food: भूल से भी बिल्ली को न खिलाएं ये चार चीजें, आपके पालतू के लिए जहर है ये

livestock animal news

बिल्ली की तस्वीर.

नई दिल्ली. बहुत से लोग शौक में अपने घरों में पालतू जानवर पालते हैं. इसमें कुत्ते और बिल्लियों को ज्यादा पाला जाता है. अगर आप भी बिल्ली पालने के शौकीन हैं या फिर आपके घर पर बिल्ली है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल ये आर्टिकल बिल्ली के खानपान से जुड़ा है. यहां हम आपको चार ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे बिल्लियों को नहीं खिलाना चाहिए. क्योंकि ये चीजें बिल्ली के लिए किसी जहर से कम नहीं होती हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी प्यारी बिल्ली को गलती से ये चीजें न खिला दें तो इस आर्टिकल को पूरा और गौर से पढ़ें.

एक्सपर्ट कहते हैं कि लोग अक्सर प्यार में बिल्लियों को वो चीजें भी खिला देते हैं जो उन्हें पसंद है लेकिन यहां ध्यान इस बात का दिया जाना चाहिए कि बिल्लियों को वही खिलाएं जो उन्हें पसंद हो और वो चीज उन्हें नुकसान न पहुंचाए.

चॉकलेट है खतरनाक
बिल्लियों को चॉकलेट पसंद नहीं होती है. चॉकलेट उनके लिए जहर का काम करती है. क्योंकि इसमें मीठे स्वाद रिसेप्टर की कमी होती है. चॉकलेट में थियोब्रोमाइन नाम का एक उत्तेजक पदार्थ होता है, जो बिल्लियों के लिए जहर का काम करता है. एक्सपर्ट का कहना है कि बिल्लियों को चॉकलेट नहीं खिलाना चाहिए.

चाय और कॉपी भी न दें
बिल्लियों को चाय और कॉफी भी नहीं देना चाहिए. क्योंकि उसमें कैफीन होता है जो उनके लिए विषैला होता है. कैफीन से बिल्लियों में दिल की गति बढ़ जाती है. मांसपेशियों में तनाव हो जाता है. उल्टी और दर्द जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि बिल्लियों को कभी भी चाय या कॉफी नहीं देना चाहिए, नहीं तो आपकी प्यारी बिल्ली को यह नुकसान पहुंचा सकता है.

कच्चे अंडे और मांस भी खिलाएं
बिल्ली को कच्चे अंडे और मांस भी नहीं खिलाना चाहिए. क्योंकि इसमें खतरनाक बैक्टीरिया जैसे सालमोनेला और ईकोली मौजूद होते हैं, जो बिल्लियों में गंभीर बीमारियां, जैसे उल्टी, दस्त और सुस्ती पैदा कर सकते हैं. कच्चे अंडे में एविडिन नाम का प्रोटीन होता है, जो बायोटीन के अवशोषण को रोकता है. इसे बिल्लियों को नुकसान होता है.

प्याज से रखें दूर
बिल्ली को प्याज नहीं देना चाहिए. क्योंकि यह उनके लिए जहरीला हो सकता है. प्याज में कुछ यौगिक होते हैं, जो लाल रक्त कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं. जिससे एनीमिया हो सकता है. वहीं प्याज खाने से भी बिल्लियों को उल्टी, दस्त, सुस्ती और वजन कम होने की शिकायत हो सकती है. बिल्लियों को प्याज के अलावा लहसुन भी नहीं देना चाहिए.

Exit mobile version