CIRG: ऑल इंडिया रेडियो पर लगेगी बकरी पालन की पाठशाला, पशुपालकों को ये होगा लाभ

All India Radio, CIRG, Goat Rearing Goat Radio Pathshala. livestockanimalnews

बकरी पालन की पाठशाला के लिए अनुबंध करते सीआईआरजी और एआईआर के अधिकारी.

मथुरा.बकरी पालकों को जल्द ही फरह के मकदूम स्थित केंद्रीय बुकरी अनुसंधान केंद्र मथुरा यानी (सीआईआरजी) खुशखबरी देने जा रहा है.
सीआईआरजी ने बकरी पालन रेडियो पाठशाला के लिए ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. चार प्रमुख रेडियो स्टेशनों-मथुरा, झाँसी, वाराणसी और नजीबाबाद से 10 व्याख्यानों का एक कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा. यह कार्यक्रम राज्य भर में बड़ी संख्या में बकरी पालकों को कवर करेगा. इन कार्यक्रमों के माध्यम से बकरी पालकों को गोट फार्मिंग की जानकारी मुहैया कराई जाएगी.

बकरी पालन कैसे करें.
बकरी पालते वक्त क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.
बकरी पालन के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
बकरी को बीमारी से बचाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए.
कम खर्चे में कैसे बकरी पालन कर सकता है किसान.
किसान के लिए बकरी भी बन सकता है आय का संसाधन
किस नस्ल की बकरी का पालन करने से होगा फायदा.
बकरी को बेचने के लिए कहां हैं मार्केट.

इन चार स्टेशनों से होगा प्रसारण
सीआईआरजी के अधिकारियों के अनुसार आल इंडिया रेडियो से अनुबंध होने से बकरी पालकों को बहुत लाभ होने जा रहा है.पहले चरण में देश के चार स्टेशनों पर इसका प्रसारण किया जाएगा. पहले चरण में इन्हें चार प्रमुख रेडियो स्टेशनों-मथुरा, झाँसी, वाराणसी और नजीबाबाद से 10 व्याख्यानों का एक कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा.

Exit mobile version