Animal News: गाय-भैंस के हीट में आने के 4 लक्षणों के बारे में पढ़ें यहां

milk production

गाय-भैंस की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. बहुत सारे पशुपालक भाइयों का यह सवाल रहता है कि गाय भैंस हीट पर आ रही है या नहीं, इस बारे में कैसे जानकारी करें. खासतौर पर यह उन पशुपालकों के लिए ज्यादा मुश्किल काम होता है, जिन्होंने हाल ही में पशुपालन का काम शुरू किया है. जिन पशुपालकों के पास अनुभव हो जाता है वह तो इसके बारे में पता कर लेते हैं, लेकिन नए लोगों को ज्यादा दिक्कत आती है. ऐसे में कुछ आसान तरीके हैं, जिनको जानकर आप गाय या भैंस के हीट में आने का पता लगा सकते हैं. तो आईए जानते हैं कि कैसे पता करें कि पशु हीट में आया या नहीं.

एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि यहां जो तरीके आपको बताए जा रहे हैं ये पशु के हीट में आने का पता लगाने का सबसे अचूक तरीकों में से एक है. पशुपालक भाइयों आपको इसके लिए क्या करना है, यह जानना आपके लिए भेज जरूरी है, तो आइए इस बारे में यहां जानते हैं.

पहला तरीका यहां पढ़ें
गाय या फिर भैंस के हीट में आने का सबसे पहला सिम्टम्स यह होता है कि गाय या भैंस के पीछे जो योनी होती है, उसमें से सफेद कलर का चिपचिपा द्रव्य निकलता है और इसकी रस्सी की जैसी संरचना होती है. यानी ये बीच से टूटा नहीं होता है. अगर इस तरह का द्रव्य गाय या फिर भैंस के यूट्रेस से निकलता दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आपका पशु हीट में आ गया है.

दूसरा लक्षण यहां जानें
वही दूसरा लक्षण ये होता है कि हीट में आने के दौरान गाय और भैंस बहुत ज्यादा बोलने लगती हैं. बार-बार आवाज करती हैं. जिससे यह पता चल जाता है कि गाय या भैंस हीट में आ गईं हैं. आप इसके बाद एआई या फिर नेचुरल तरीके से पशु को गाभिन करा सकते हैं.

तीसरा लक्षण क्या है
तीसरे तरीके या लक्षण की बात की जाए तो आपकी गाय या फिर भैंस इस कंडीशन में नीचे नहीं बैठती है. वह खड़ी रहती है. या फिर इधर-उधर कूदती रहती है. एक तरीके से कहा जाए तो वह शांत नहीं रहती है. इससे भी आपको पता लगा लेना चाहिए कि गाय या फिर भैंस हीट में आ गई है.

चौथे लक्षण के बारे में भी पढ़ें
अगला बड़ लक्षण की बात की जाए तो इसमें गाय और भैंस खाना नहीं खाती हैं. दरअसल, गाय और भैंस जितना खाती थी उससे कम कर देती हैं. उन्हें आप जो कुछ भी खिलाते हैं, वो सारी चीज को खाना कम कर देती हैं. यह भी एक लक्षण है पशु के हीट में आने का.

Exit mobile version