Milk Production: मुर्रा नस्ल की इस भैंस ने दूध देने में तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, जानें कितना किया उत्पादन

रिकॉर्ड बनाने वाली राधा.

नई दिल्ली. हरियाणा राज्य के हिसार जिले के निवासी ईश्वर सिंह की एक और भैंस ने दूध उत्पादन करने के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उनके डेयरी फार्म की शान राधा नाम की मुर्रा नस्ल की भैंस ने 35 किलोग्राम से ज्यादा दूध का उत्पादन करके सारे कीर्तिमान को चकनाचूर कर दिया है. राधा के इस कीर्तिमान के बाद सिंघवा खास गांव में जश्न का माहौल है. सिर्फ इसे पालने वाले ही खुश नहीं हैं बल्कि पूरे गांव ने ढोल—नगाड़ा बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया है. राधा का स्वागत किसी विजेता के तौर पर किया गया है.

गौरतलब है की मुर्रा नस्ल की भैंस वैसे भी दूध उत्पादन करने के मामले में अन्य नस्ल की भैंस से काफी आगे मानी जाती है. इसी नस्ल की भैंस जो ईश्वर सिंह के यहां पहले से ही है, जिसका नाम धन्नो है, उसने भी कई नेशनल अवार्ड जीते हैं. धन्नों ने कई रिकॉर्ड भी बनाया है, जिसकी बदौलत पशुपालक ईश्वर सिंह और उनकी भैंस के पूरे देश में चर्चे हैं.

क्या खाती है रिकार्ड बनाने वाली राधा
आपको बता दें कि हाल ही में 24 अगस्त को धन्नो का जब 25वां जन्मदिन मनाया गया था तो इसमें हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम से लेकर विधायक, बफेलो साइंटिस्ट समेत तमाम गांव के लोग पहुंचे थे.

बात करते हैं राधा की तो ईश्वर सिंह ने लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (Livestock Animal News) को बताया कि 2 साल पहले उन्होंने इसे कहीं से खरीदा था.

राधा ने ईश्वर सिंह के घर में तीसरे बच्चे को जन्म दिया और इसके बाद 35.669 किलोग्राम दूध का उत्पादन करके सभी रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया.

बता दें कि किसी और भैंस ने इतना ज्यादा दूध उत्पादन नहीं किया है. हालांकि ईश्वर सिंह की दूसरी भैंस धन्नो के नाम पहले से छह नेशनल रिकॉर्ड हैं.

राधा ने 35 किलोग्राम दूध उत्पादन करके कैथल के गांव बुढ़ाखेड़ा के निवासी नरेश की भैंस रेशमा 33.800 ग्राम का रिकॉर्ड तोड़ा है. बता दें कि रेशमा भी मुर्रा नस्ल की ही भैंस है.

ईश्वर सिंह रिकॉर्ड बनाने वाली राधा को हर दिन 50 किलोग्राम हरा चारा, 18 किलो दाना, तीन से चार किलो भूसा और ढाई किलो गुड़ खिलाते हैं.

इसके अलावा 600 ग्राम सरसों का तेल भी राधा पीती है. दिनभर मैं इस रिकॉर्ड धारी भैंस को तीन बार नहलाया जाता है. महीने में एक बार खुर और बालों की कटाई भी होती है.

ईश्वर सिंह की दूसरी भैंस धन्नो ने अब तक 18 बच्चों को जन्म दिया है. जबकि भैंस 10 से 12 ही बच्चे को जन्म देती है. वहीं इस भैंस ने 22 साल की उम्र में भी दूध का उत्पादन किया है.

Exit mobile version