नई दिल्ली. डेयरी फार्मिंग करने वाले पशुपालक भाइयों की इच्छा होती है कि उनका पशु ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन करे. कई बार पशु दूध का उत्पादन कम करता है तो इससे उन्हें डेयरी फार्मिंग में नुकसान होता है. यही वजह है कि डेयरी फार्मर चाहते हैं कि उनका पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करे. ताकि उन्हें ज्यादा मुनाफा मिले सके. ये तय है कि गाजर खिलाने से दूध उत्पादन बढ़ा सकते हैं क्योंकि गाजर के अंदर कई गुणकारी तत्व होते हैं, जिससे पशु को फायदा मिलता है. वहीं गाजर खाने से पशुओं की सेहत में भी सुधार होता है.
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर पशु को हर दिन गाजर खिलाई जाए तो इससे उनका दूध उत्पादन तो बढ़ता ही है और पशु की सेहत में भी सुधार होता है. अगर पशुपालक भाई चाहते हैं कि उनका पशु दूध का उत्पादन ज्यादा करे तो पशु को गाजर खिला सकते हैं. हालांकि गाजर कैसे खिलाई जाए और कितनी खिलाया जाए, यह भी मालूम होना बेहद जरूरी है. तभी पशुओं को फायदा होता है, क्योंकि गाजर से कई बार पशुओं का नुकसान भी होने का खतरा रहता है, तो लिए इस बारे में जानते हैं.
इस तरह पशुओं को खिलाएं गाजर
एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि गाजर के अंदर विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम और फास्फोरस होता है. जिससे पशु का दूध उत्पादन बढ़ता है. क्योंकि पशुओं की दूध उत्पादन बढ़ाने की क्षमता इन्हीं तत्वों से बढ़ती है और गाजर के अंदर ये सारे तत्व पाए जाते हैं. अगर आप गाजर खिलाते हैं तो कुछ ही दिनों में पशु के दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ जाएगी. पशुओं को गाजर खिलाने के लिए आप बाजार से गाजर खरीद कर लाएं और उसे कई पार्ट में काट लें. गाजर को काटने के बाद उसके अंदर स्वाद अनुसार नमक जरूर डालें. क्योंकि कई बार सिर्फ गाजर खाने से पशुओं के पेट में दर्द की शिकायत हो जाती है, अगर नमक डाल दिया जाएगा तो यह शिकायत भी दूर हो जाएगी.
गाजर खिलाने से मिलता है ये फायदा
गाजर खिलाने से पशुओं के दूध में विटामिन ए की मात्रा बढ़ जाती है. गाजर खाने से पशु के दूध के पोषण मूल में भी सुधार होता है. वहीं गाजर खाने से पशुओं की प्रजनन क्षमता भी बेहतर होती है और समय से पशु हीट में आते हैं. इसके बाद पशु को गाभिन कराया जा सकता है. गायों को गाजर अगर खिलाई जाए तो दूध में विटामिन ए का स्तर बढ़ता है, पशु को गाजर खिलाने से दूध के पोषक मूल्य में सुधार होता है. सर्दियों में आमतौर पर डेयरी पशुओं को 5 किलोग्राम हर दिन ताजा गाजर खिलाई सकती जा सकती है.