Job News: पटना हाईकोर्ट में नौकरी करने का सुनहरा मौका, जानें कितने पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली. अच्छी नौकरी की तलाश करने वाले और सरकार नौकरी की तलाश करने वालों के लिए पटना हाईकोर्ट में निकली वैकेंसी एक अच्छा मौका साबित हो सकती है. असल में पटना हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के 111 पदों पर भर्ती निकली है. अगर आप खुद को इस नौकरी के लायक समझते हैं तो योग्ता आदि की जानकारी करके इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि उम्मीदवारों को phc-recruitment.com पर जाकर आवेदन करना होगा. इस नौकरी को पाने के लिए आवेदन फीस की आखिरी तारीख 21 सितंबर निर्धारित की गई है.

19 सितंबर 2025 तक आप इस नौकरी के लिए आवेदन सकते हैं. फिर देन न करिए और जल्द से जल्द आवेदन कर दीजिए. डिटेल में जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें.

यहां पढ़ें डिटेल
शैक्षणिक योग्यता के तौर पर मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है. अंग्रेजी शॉर्टहैंड और टाइपिंग का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन का कम से कम 6 महीने का डिप्लोमा, सर्टिफिकेट होना जरूरी है.

अंग्रेजी शॉर्टहैंड स्पीड -न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए. अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड न्यूनतम 40 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.

आयु सीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 37 साल निर्धारित की गई है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क के तौर पर यूआर, ईडब्ल्यूएस, बीसी, ईबीसी को 1100 रुपए देने होंगे। एससी, एसटी, ओएच को 550 रुपए देने होंगे.

कैसे करें आवेदन ऑफिशियल
वेबसाइट patnahighcourt. gov.in पर जाएं. स्टेनोग्राफर भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें.

“रजिस्टर्ड” पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन पूरा करके लॉग इन करें. फॉर्म सब्मिट करें. इसका एक प्रिंट आउट लेकर रखें.

रिटन एग्जाम, स्किल टेस्ट (स्टेनो, टाइपिंग), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर चयन होगा.

Exit mobile version