नई दिल्ली. एमपी स्टेट कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (एमपीसीडीएफ) भोपाल से संबद्ध भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, भोपाल की 43वीं वार्षिक साधारण सभा आडीटोरियम पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय (स्वशासी) आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान, साईन्स हिल्स, भोपाल में आयोजित की गई. जहां संघ की उपलब्धियां गिनाईं गईं.वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता प्रशासक, भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित, भोपाल के प्रतिनिधि प्रकाश नायक एडिशन सब डिवीजन अफसर द्वारा की गई. संघ के सीईओ प्रीतेश जोशी ने सभा में रखे गए प्रस्तावों का पर अनुमोदन प्राप्त किया गया.
इस दौरान सीईओ प्रीतेश जोशी ने सभा में बताया कि साल 2024-25 में 2110 सहकारी दुग्ध समितियों के माध्यम से औसतन 3.15 लाख किलो ग्राम प्रतिदिन दूध का संकलन किया गया और अभी तक की सर्वोच्च क्रय दर 840 रूपए प्रति किलोग्राम फेट दुग्ध उत्पादको को उपलब्ध कराते हुऐ रूपए 485 करोड़ का भुगतान दुग्ध उत्पादको को किया गया. सहकारी दुग्ध समितियों द्वारा राशि रूपये 8.64 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया.
1.33 लाख कृत्रिम गर्भाधान भी किया गया
प्रीतेश जोशी ने कहा कि संघ के संचालित 318 कृत्रिम गर्भाधान केन्द्रों द्वारा 1.33 लाख कृत्रिम गर्भाधान वर्ष के दौरान किये गये. संघ 434 दुग्ध समिति सदस्यों, कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दे रहा है.
उन्होंने कहा कि संघ द्वारा वर्ष के दौरान शहरी उपभोक्ताओं को औसतन 3.02 लाख लीटर प्रतिदिन स्थानीय बाजार में पैकेट्स में दूध बिक्री किया गया.
इसके साथ-साथ डेयरी संयंत्र में निर्मित साँची ब्राण्ड के दुग्ध उत्पाद स्थानीय उपभोक्ताओं की मांग अनुरूप उपलब्ध कराये गये.
भारतीय खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दुग्ध संघ को ‘ए प्लस’ श्रेणी दी गई. निर्धारित 106 में 103 अंक दुग्ध संघ द्वारा अर्जित किए गए.
सभा में एमपीस्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड भोपाल के प्रबंध संचालक डा. संजय गोवाणी ने दुग्ध संघ अपनी छवि के साथ-साथ ‘साँची ब्राण्ड’ की छवि को बनाये रखने में सहयोग करे.
अंत में श्री राजेश वियजवर्गीय, प्रभारी क्षेत्र संचालन ने सभा का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन निधी सिंह द्वारा किया गया.