Animal Husbandry News: बिहार में जारी हुई पशु सिविल लिस्ट पुस्तिका, यहां पढ़ें इसके फायदे

किताब को रिलीज करते तमाम अफसर.

नई दिल्ली. पशुपालन और इससे जुड़े कामों को लेकर सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है. यही वजह है कि हर एक काम को बेहद ही व्यवस्थित ढंग से किया जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से पशु चिकित्सा की सिविल लिस्ट पुस्तिका को जारी किया गया है. अपर मुख्य सचिव पशु एवं संसाधन विभाग बिहार सरकार डॉ. और विजयलक्ष्मी ने बताया कि सिविल लिस्ट का अनावरण किया गया है. उन्होंने सभी पदाधिकारी को इसके लेकर बधाई और धन्यवाद भी दिया है.

उन्होंने कहा कि इस पुस्तिका में पशु सेवा से जुड़े सभी लोगों की वरीयता, सभी की फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और तमाम जानकारी इसके अंदर होगी.

एक और किताब होगी रिलीज
काफी समय से किताब को प्रकाशित करने की कोशिश की जा रही थी, अब इसको प्रिंट कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि जल्दी पशु बिहार पशु चिकित्सा सेवा से जुड़ा पद सोपान भी रिलीज किया जाएगा.

इसको लेकर कैबिनेट से विभाग ने मंजूरी ले ली है. जिससे आने वाले समय में कर्मचारियों को प्रमोशन मिलना बहुत ही आसान हो जाएगा.

क्या होता है किताब के अंदर
आमतौर पर सिविल लिस्ट पुस्तिका, जिसे पशुपालन विभाग जारी करता है. इसे पशुपालकों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के तौर पर देखा जाता है.

यह पशुओं के स्वास्थ्य, टीकाकरण और अन्य तमाम महत्वपूर्ण जानकारी से लैस होती है. इसमें तमाम रिकार्ड दर्ज किए जाते हैं. इसके और भी कई फायदे हैं.

इस तरह की किताब पशुपालकों को अपने पशुधन को व्यवस्थित रिकॉर्ड रखने में मदद करती है.

जिससे उन्हें पशुओं को व्य​वस्थित करने से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाती है.

Exit mobile version