नई दिल्ली. बिहार सरकार की पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (Animal and Fish Resources Department Government of Bihar) की मंत्री रेणु देवी ने कहा कि बिहार के युवा मत्स्य पालन में तेजी से आगे आ रहे हैं. युवा डेयरी फार्मिंग के काम में भी आगे आ रहे हैं और मुर्गी पालन को भी कर रहे हैं. जिससे उनकी आमदनी बढ़ रही है और अपने लिए रोजी-रोटी के जुगाड़ कर रहे हैं. इतना ही नहीं दूसरों को भी रोजगार मुहैया करा रहे हैं. इससे राज्य में रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं और बहुत से युवाओं को अपने घर पर ही अच्छा रोजगार मिल रहा है.
ये बातें उन्होंने अनुमंडलीय पशु चिकित्सालय, बेतिया एवं जिलास्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र बेतिया के शिलान्यास के दौरान कहीं
मंत्री ने क्या बड़ी बातें कही
उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से युवा हैं जो बीटेक करने के बाद मछली पालन के काम में आगे आए हैं और उन्होंने एक तालाब से 65 तालाब तक मछली पालन का सफर तय किया है.
जिससे वह खुद भी अच्छी कमाई कर रहे हैं बल्कि दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिवान और सीतामढ़ी जैसे जिलों में इस तरह के काम को युवा कर रहे हैं.
उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ की और कहा कि चंपारण में हमने एक ऐसा मार्केट तैयार किया जहां पर जिंदा मछली को बेचा जा रहा है और वहां पर मछलियों को स्टोर करने की सुविधा भी है.
एक लाख लीटर दूध स्टोर करने के लिए ऐसे प्लांट का शिलान्यास किया गया है. यहां पर दूध आसानी से स्टोर किया जा सकेगा.
पशुपालन मैं काम करने वाले किसानों को दिक्कत ना आए और उनका पशु स्वस्थ रहे इसके लिए वेटरिनरी हॉस्पिटल को बनाया जा रहा है.
उसमें तमाम सुविधाएं दी जा रही है ताकि एक छत के नीचे पशुओं का इलाज हो सके उन्होंने कहा कि किसानों को सब्सिडी जारी उनकी मदद की जा रही है.