Carrer: दिल्ली यूनिवर्सिटी इन छात्रों की माफ करेगा फीस, यहां पढ़ें डिटेल

नई दिल्ली. देश कभ् यूनिवर्सिटी में शामिल दिल्ली यूनिवर्सिटी चयनित छात्रों का 100 फीसदी शुल्क माफ करेगा. हाल ही में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से छात्रों ने डीयू के विभिन्न प्रोग्राम्स में दाखिला लिया है. अब छात्र फाइनेंशियल सपोर्ट स्कीम के तहत 23 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. विवि के किसी भी विभाग, संस्थान और सेंटर में पढ़ने वाले यूजी और पीजी के छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं. यह स्कीम डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ऑफिस के माध्यम से संचालित की जाती है.

जो छात्र किसी कॉन्स्टीट्यूट कॉलेज, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग या गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड में अध्ययन कर रहे हैं, वे FSS के लिए पात्र नहीं हैं. यह स्कीम केवल उन छात्रों के लिए है जिन्होंने अपनी फीस सीधे डीयू में जमा की है.

यहां पढ़ें डिटेल
4 लाख रुपए से कम आय वालों की पूरी फीस माफ स्कीम की दो कैटेगरी है। जिनकी पारिवारिक आय 4 लाख रु से कम है, उनकी 100 फीसद फीस माफ होगी.

वहीं, जिनकी पारिवारिक आय 4 से 8 लाख रुपए के बीच है, उनकी 50 फीसद फीस माफ होगी.

EWS और OBC-NCL का प्रमाणपत्र 31 मार्च 2025 के बाद का होना अनिवार्य है. रिपीटर छात्रों को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.

वैलिड इनकम सर्टिफिकेट जरूरी है. आवेदन के साथ सभी परिवार के सदस्यों के पैन कार्ड की फोटोकॉपी, छात्र के बैंक अकाउंट का प्रमाण, पिछली परीक्षा की मार्कशीट, फीस रसीद, बैंक पासबुक और एक कैंसिल चेक लगाना अनिवार्य होगा.

दिल्ली विश्वविद्यालय के अनुसार छात्रों की एकेडमिक फीस भी लौटाई जाएगी, लेकिन इसमें हॉस्टल फीस और परीक्षा शुल्क शामिल नहीं होगा.

इस स्कीम के तहत छात्रों को सीधे हेड ऑफ डिपार्टमेंट या सेंटर इंचार्ज से संपर्क करना होगा. स्कीम की अधिक जानकारी dsw.du.ac.in पर देखी जा सकती है.

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिकस एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र पात्र नहीं होंगे.

इसी प्रकार पांच साल के बीए-एलएलबी और बीबीए-एलएलबी के छात्र पात्र नहीं होंगे दरअसल इन छात्रों को दाखिले के समय ही फीस में रियायत दे दी जाती है.

Exit mobile version