Fish Farming: मार्च में मछलियों के तालाब में जरूर करें ये 12 काम

Fisheries,Fish Farming, Fish Farming Centre, CMFRI

मछलियों की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. मछली पालन बहुत ही फायदेमंद सौदा है. मछली पालन करके किसान अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं. बहुत से किसान मछली पालन करके मोटी कमाई कर रहे हैं. मछली पालन को सरकार भी बढ़ावा दे रही है. ताकि इससे किसानों को फायदा पहुंच सके. जबकि देश में मछली की बहुत डिमांड रहती है और देश में मछली की उत्पादन उतना नहीं होता है. इस वजह से मछली पालन करना हमेशा ही फयदा पहुंचाता है. इसलिए बहुत से मछली पालक मछली पालन में रुचि ले रहे हैं.

हालांकि जब भी मछली पालन शुरू करना चाहते हैं तो आपको जरूर पता होना चाहिए कि तालाब का मैनेजमेंट कैसे किया जाए. तालाब में मछली पालन करने के लिए क्या-क्या करना चाहिए. तालाब के लिए क्या तैयारी करना चाहिए. चुने का कब और कितना छिड़काव करना चाहिए. प्राकृतिक भोजन की व्यवस्था करें. कब कम्पोस्ट खाद डालना चाहिए. मत्स्य बीज डालने के दौरान तापमान का ख्याल भी रखना चाहिए.

-मार्च के दूसरे और तीसरे सप्ताह से ग्रास कार्प की ब्रीडिंग के लिए प्रजनक मछलियों को अलग-अलग तालाब में रखकर संतुलित भोजन देना चाहिए.

Exit mobile version