Milk Production : पूरी गर्मी बाल्टी भरकर दूध देगी भैंस, बस अपना लें एक्सपर्ट के बताए ये तरीके

पशुओं को खनिज मिश्रण (मिनेरल पाउडर) खिलाना चाहिए.

प्रतीकात्मक फोटो। livestockanimalnews

नई दिल्ली. गर्मी पशुओं को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है. पशु अपनी परेशानी को कह भी नहीं पाते हैं. इसलिए पशुपालकों को ही उनकी दिक्कतों को समझना पड़ता है. हालांकि पशुओं को जो भी दिक्कतें होती हैं वो उनके प्रोडक्शन से पता चल जाती है. क्योंकि गर्मियों पशुओं का मिल्क प्रोडक्शन बहुत कम हो जाता है. एक्सपर्ट के मुताबिक गंभीर गर्मी के तनाव के कारण शरीर का तापमान बढ़ जाता है. पल्स रेट भी बढ़ सकती है, ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है. ऐसे में पशु खाना कम खाते हैं और पानी ज्यादा पीने लग जाते हैं.

इसलिए जरूरी हो जाता है कि पशुओं को ग​र्मी से बचाय जाए ताकि उन्हें तनाव न हो और दूध प्रोडक्शन भी कम न हो. इसके लिए कई चीजें की जा सकती है. सुनिश्चित करें कि जानवरों को छाया में रखा जाए. छाया का सबसे प्रभावी स्रोत पेड़ हैं. यदि छायादार पेड़ उपलब्ध नहीं हैं तो कम से कम 9 फीट ऊंची छप्पर वाली छत उपलब्ध कराई जानी चाहिए. 20 प्रतिशत छेद वाले एग्री-नेट भी उपयोगी होते हैं. यदि व्यक्तिगत किसानों के पास सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, तो गांव में उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग समुदाय द्वारा किया जाएगा.

इन बातों का रखें ध्यानः

Exit mobile version