Green Fodder: दूध प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए पशुओं को खिलाएं हरा चारा, यहां पढ़ें खेत में कैसे करें तैयार

livestock animal news

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. हरा चारा दुधारु पशुओं के लिए पोषक तत्वों का एक किफायती सोर्स है. यह पशुओं को बहुत ज्यादा टेस्टी लगता है और पशुओं को हरे चारे को पचाने में कोई दिक्कत भी नहीं आती है. इसमें मौजूद माइक्रो आर्गेनिज्म खाने की व्यवस्था के तहत फसल अवशेषों को पचाने में पशुओं की मदद करते हैं. यह पशुओं की प्रजनन क्षमता को बेहतर करने का एक बेहतरीन विकल्प हैं. साथ ही अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में भी हरा चारा बेहद ही कारगर साबित होता है. वहीं पशुओं की खुराक में हरे चारे का ज्यादा इस्तेमाल दूध उत्पादन के खर्च को कम कर सकता है.

हरे चारे की मांग और उपलब्धता के बीच के अंतर को कम करने के लिए, बेहतर चारा बीजों के अधिक इस्तेमाल से हरे चारे की उत्पादकता को बढ़ाने की जरूरत है. सालभर हरा चारा प्रोडक्शन करने के लिए, किसानों को कुछ कृषि विधियों को अपनानी चाहिए. आइए इसके बारे में यहां जानते हैं.

Exit mobile version