नई दिल्ली. एक्वेरियम घर की रौनक बढ़ाता है तो पूरे दिन की थकान इसमें रहने वाली मछलियों को देखकर मिट जाती है. एक्वेरियम की तैरती मछलियां एक नई एनर्जी देती हैं. कई घरों में अब एक्वेरियम रखना पसंद किया जाता है. रंगीन मछलियां जब घरों को और सुंदर बनाती है, कई लोग रंगीन मछलियों को भाग्य से जोड़कर भी देखते हैं. वजह चाहे जो भी हो, लेकिन एक्वेरियम में पलने वाली रंगीन मछलियों के लिए देखभाल बेहद मायने रखती है. आज बात कर रहे हैं एक्वेरियम की सफाई की. कई बार सफाई के दौरान मछलियां मर जाती हैं, या फिर मछलियों की ग्रोथ थम सी जाती है. आइये जानते हैं एक्वेरियम की सफाई के बेहद आसान टिप्स.
फिश टैंक की मछलियों को भी देखरेख की जरूरत होती है. मछलियों को खाना देने के अलावा उनके फिश टैंक को भी सफाई करने की जरूरत पड़ती है. अगर आप अपने फिश टैंक के पानी को सही तरीके से मेंटेन नहीं करते हैं तो इससे आपकी रंगीन मछलियों की सेहत बिगड़ सकती है. फिश टैंक को सही तरह से कैसे डीप क्लीन किया जाए, आइये जानते हैं. फिश टैंक को साफ करने से मछलियों की सेहत पर प्रभाव पड़ता है. लेकिन एक बात का ध्यान रखें, आप इसे लगातार और बार-बार साफ ना करें. ऐसा करने से अच्छे वैक्टीरिया मर जाते हैं.
ये है फिश टैंक को साफ करने के टिप्स: फिश टैंक साफ करने के लिए आप कभी भी साबुन या किसी अन्य प्रकार का डिटर्जेंट यूज ना करें. इसमें रासायनिक अवशेष टैंक की मछली की हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं. सबसे पहले एक फिश नेट की हेल्प से मछलियों को बाहर निकालें और किसी बाउल या बाल्टी में उन्हें रख दें.
नेट से निकालें मछलियां: सबसे पहले फिश नेट की मदद से मछलियों को बाहर निकालें और टैंक का थोड़ा पानी उसे बाल्टी या बाउल में डालें और मछलियों को भी उस पानी में ट्रांसफर करें। शैवाल पैड की मदद से फिश टैंक के भीतरी हिस्से साफ करें. एक्वेरियम की सफाई में आप रेजर ब्लेड का यूज कर सकते हैं. सभी सजावटी चीजें बाहर निकालें और उन्हें गर्म पानी में डालकर साफ करें. शैवाल से छुटकारा पाने के लिए उन्हें धीमे धीमे स्क्रब करें. अगर एक्वेरियम में गंदगी जमा हो गई है, तो उसे एक बाल्टी पानी में एक चम्मच ब्लीच मिलाकर साफ करें. सभी सजावटी चीजों को ब्लीच के जरिए पंद्रह मिनट के तक भिगोकर रखें. पौधों को और सजावटी चीजों को साफ करते समय ग्लब्स पहनाना ना भूलें.
सिरका का भी कर सकते हैं यूज: ग्लास टैंक के एक्सटीरियर को साफ करने के लिए सिरका या एक क्लीनर का उपयोग करें. बजरी से निकलने वाला कचरा भी साफ करना जरूरी होता है. सभी चीजों की सफाई करने के बाद उन्हें वापस उसी स्थान पर रख दें. टैंक को साफ करने के कम से कम 15 दिन बाद फिल्टर को साफ करें. फिल्टर को क्लीन करने के लिए आप फिल्टर ब्रश का उपयोग कर सकते हैं.