Fisheries: ठंड में मछलियों को होती हैं ये परेशानियां, पढ़ें कैसे कर सकते हैं दूर, जानें क्या करना है क्या नहीं

तालाब में खाद का अच्छे उपयोग के लिए लगभग एक सप्ताह के पहले 250 से 300 ग्राम प्रति हेक्टेयर बिना बुझा चूना डालने की सलाह एक्सपर्ट देते हैं.

तालाब में मछली निकालते मछली पालक

नई दिल्ली. मछली पालन एक बेहतरीन व्यवसाय है, जिसे करने वाले हर साल लाखों में कमाई करते हैं. एक एकड़ में मछली पालन करके 5 लाख रुपये तक कमाया जा सकता है. हालांकि इसमें भी मौसम के लिहाज से मछलियों की देखरेख की जरूरत होती है. ठंड का मौसम बिल्कुल करीब है. ऐसे में मछली पालकों को पता होना चाहिए कि मछलियों की ठंड में किस तरह देखरेख की जाए, जिससे ग्रोथ और उत्पादन असर न पड़े और मछली पालन में नुकसान न उठाना पड़े. एक्सपर्ट का कहना है कि नवंबर से जनवरी माह तक के दौरान ठंड का असर ज्यादा रहता हैं. इसलिए ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है.

नवंबर से जनवरी के दौरान वातावरण की तापमान आमतौर 10 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. जबकि मछली के विकास के लिए उपयुक्त तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस तक होता है. इसलिए इस मौसम में मछलियों को तनाव में रहना पड़ता है.

माना जाता है मंदी का मौसम

क्या-क्या होती हैं समस्याएं

ठंड के दौरान जरूर करें ये काम

जल प्रबंधन कैसे करें

आहार प्रबंधन कैसे किया जाए

Exit mobile version