Fish Farming: जून के महीने में ऐसे करें मछलियों की देखरेख, क्या करें क्या नहीं जानें यहां

Interim Budget 2024

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. मछली पालन एक बेहतरीन काम है लेकिन मछलियों की देखभाल करना बेहद ही जरूरी होता है. अच्छा प्रोडक्शन लेने के लिए मछली पालकों को मौसम के लिहाज से भी मछलियों का ख्याल रखना होता है. मसलन अभी गर्मी ज्यादा है और जून का महीना शुरू हो गया तो इस दौरान गर्मी के साथ-साथ वातावरण में नमी भी रहती है. इसलिए मछलियों का ख्याल अलग ढंग से करना चाहिए. इस आर्टिकल में हम आपको जून के महीने में मछलियों की कैसे देखरेख करना है, इसकी अहम जानकारी देने जा रहे हैं. इसके अलावा भी अन्य जानकारी देंगे. जिससे आपको मछली पालन के काम में काफी सहूलियत मिलेगी.

दरअसल, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार की ओर से इस बारे में जानकारी शेयर की गई कि कैसे जून माह में मछलियों का ख्याल रखना चाहिए. मछली पालकों पालकों द्वारा किन बातों का ध्यान इस दौरान देना चाहिए.

जून माह में इन बातों का दें ध्यान

Exit mobile version