Fish Farming Tips: गर्मी के मौसम में मछली के लिए कौन सी फीड है अच्छी, जानिए यहां

एक्सपर्ट का कहना है कि मछलियों की ग्रोथ और ज्यादा प्रोडक्शन के लिए जरूरी है कि समय-समय पर उन्हें उचित मात्रा में फीड दिया जाए.

तालाब में मछली निकालते मछली पालक

नई दिल्ली. मछली पालन का बिजनेस करके भी अच्छी कमाई की जाती है. एक्सपर्ट भी मछली पालन को फायदे का सौदा बताते हैं. अगर ठीक से मछली पालन कर लिया तो लाखों रुपये सालाना कमा सकते हैं. मछली पालन को सरकार बढ़ावा भी दे रही है. कई सारी योजनाएं सरकार चला रही है. मौसम के बदलाव के समय मछली पालन में अगर कुछ तकनीकों का सहारा लिया जाए तो फिर इससे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हासिल किया जा सकता है. गर्मी के मौसम में मछली पालन से अच्छी इनकम लेने के लिए मछली के सही रखरखाव की जरूरत होती है. आइये जानते हैं अच्छी ग्रोथ के लिए मछलियों को गर्मी में फीड किस तरह दें.
फिश एक्सपर्ट का कहना है, बदलते मौसम में सबसे अच्छा तरीका है कि सावधानी बरतें और बीमारियों से बचें. पानी को साफ रखें. एक्सपर्ट के मुताबिक चूना, लाल दवा या सीफेक्स का प्रयोग करें. एक्सपर्ट का कहना है कि मछलियों की ग्रोथ और ज्यादा प्रोडक्शन के लिए जरूरी है कि समय-समय पर उन्हें उचित मात्रा में फीड दिया जाए.

फीड देने में समय का रखें ध्यान: एक्सपर्ट का कहना है कि मछलियों को फीड देने तक की बात तो ठीक है, लेकिन इसको देने का सही समय भी होता है. अगर सही समय पर फीड न दिया जाए तो भी मछली पालन में फायदे की जगह नुकसान हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि हर मछली पालक ये जान ले कि मछलियों को फीड देने का सही समय क्या है. मछलियों की अच्छी ग्रोथ के लिए जानिए क्या है फीड का टाइम.

Exit mobile version