नई दिल्ली. यदि आप मछली पालन करना चाहते हैं तो कतला मछली पालकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. हालांकि इसके लिए यह जानना बेहद ही जरूरी है कि कतला मछली की फार्मिंग को कैसे किया जाए? कतला मछली का वजन कैसे जल्दी-जल्दी बढ़ाया जाए? और कतला मछली को कहां बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है? उत्तर प्रदेश मछली पालन विभाग (Uttar Pradesh Fisheries Department) के एक्सपर्ट का कहना है अगर इन चीजों के बारे में आपको जानकारी हो गई तो आप मछली पालन के काम में अच्छी खासी कमाई कर लेंगे. इससे आपको मुनाफा भी होगा.
मछली पालन शुरू करने के लिए आपको तालाब बनवाने की जरूरत होगी. तालाब के लिए अच्छी मिट्टी और पानी की सुविधा होनी चाहिए. ताकि आप सही समय पर तालाब का पानी बदल सकें.
यहां पढ़ें तमाम डिटेल
यदि आप छोटे स्तर पर मछली पालन करना चाहते हैं तो हजार वर्ग से एक एकड़ तक बनवा सकते हैं और तालाब की गहराई डेढ़ मीटर से 2 मीटर तक रख सकते हैं.
यदि आपने छोटा तालाब बनवाया है तो उसमें ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. पानी की गुणवत्ता का खराब होना और बीमारियों का खतरा बना रहता है. इसलिए हमेशा ही अच्छे तालाब का चयन करना चाहिए.
कतला मछली को जल्दी बढ़ाने के लिए उसे अच्छे फूड की जरूरत होती है. जैसे कि चावल की भूसी, सोयाबीन, अनाज के टुकड़े और खाली आदि.
वहीं आप मार्केट में मिलने वाले फिश फीड जो दानेदार होते हैं, वह भी दे सकते हैं. ये फीड मछली की ग्रोथ को बूस्ट करेंगे.
तालाब को हमेशा ही साफ सुथरा रखना चाहिए क्योंकि अच्छी देखभाल से ही मछलियों की ग्रोथ और फायदा मिलता है.
जान लें कि कतला मछली 220 से 250 रुपए तक आसानी से बिक जाती है. वहीं अगर आप इसे सही जगह पर सही समय पर बेचते हैं तो 300 रुपए तक दाम मिल जाएगा.
अगर आपको कतला मछली बेचना है तो एक से डेढ़ किलो की मछली बेचिए. आप सीधे स्थानीय मछली व्यापारियों से संपर्क करें और उन्हें मछली बेचें.
यदि स्थानीय व्यापारी दाम अच्छा नहीं दे रहे हैं तो फिर मछली मंडी में जाएं और वहां पर मछलियों को बेचें.