Fish Farming: मछली के तालाब के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, तेजी के साथ होगी मछलियों की ग्रोथ

fish farming in pond

तालाब में मछलियों की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. मछली पालन में ध्यान देने वाली बातों पर गौर किया जाए तो हर महीने में जाल चलाकर मछलियों की ग्रोथ एवं उनकी हेल्थ की जांच करते रहना चाहिए. एक्सपर्ट कहते हैं कि आमतौर पर हर महीने मछली की औसत ग्रोथ लगभग 75-100 ग्राम होनी चाहिए. मछलियों का नजदीक से निरीक्षण करने से उनकी बीमारी वगैहरा का भी पता लग जाता है. वहीं मछलियों को तालाब से एक वर्ष पर निकाला जाता है. तब तक मछलियां औसतन एक किलोग्राम की हो जाती हैं. तब इन्हें निकाल कर बेचा जा सकता हैं. निकालने के समय इनके बाजार भाव का ध्यान रखना उचित लाभ के लिए आवश्यक होगा.

बता दें कि एक हेक्टेयर के तालाब में 5 हजार मछलियों की फींगर्स के पोषण में, तालाब की तैयारी में औसतन एक लाख रुपया खर्च होता है. इसलिए उत्पादित 100 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचने पर फायदा दो से तीन लाख रूपया तक हो सकता है. हालांकि इसके पहले के प्रोसेस की बात की जाए तो मछ​ली उत्पादन तभी बेहतर होगा जब तालाब अच्छा होगा. मछली के तालाब में कुछ जरूरी चीजों का ख्याल रखना होता है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो मछली पालन में नुकसान भी हो सकता है.

क्या हैं महत्वपूर्ण सुझाव

Exit mobile version