नई दिल्ली. बकरी को लहसुन देने के फायदे के बारे में अपने पिछले आर्टिकल में हम बता चुके हैं. बकरी को लहसुन देने से बुखार, खांसी-जुकाम पाचनतंत्र और पेट के कीड़ों की समस्या खत्म हो जाती है. यानी यह बीमारियों में बहुत ही कारगर साबित होता है. हालांकि पशुपालकों के जेहन में यह सवाल भी होगा कि अगर उनकी बकरी गाभिन है तो उन्हें लहसुन खिलाना चाहिए या नहीं और किस तरह से खिलाना चाहिए. आईए इस आर्टिकल में इस बात को जानते हैं.
सर्दी और गर्मी में ऐसे खिलाएं
गर्मी के मौसम में बहुत अधिक गर्मी पड़ती है. यदि आप बिना जानकारी के गर्मी के मौसम में बकरियों को लहसुन खिला देते हैं तो उसकी सेहत के लिए नुकसान भी हो सकता है. गर्मी के मौसम में गाभिन बकरी को लहसुन खिलाने का तरीके के बारे में एक्सपर्ट कहते हैं कि लहसुन की दो कलियां शाम के समय भिगोकर रख देना चाहिए. फिर सुबह के समय उस लहसुन की कली को बकरी को खिला देना चाहिए. इस तरह आप अपनी बकरी को सप्ताह में दो बार लहसुन खिला सकते हैं. जबकि सर्दी के मौसम में आप बकरी को लहसुन की दो काली छिलकर शाम के समय दे सकते हैं. इस तरह यदि आपने आज बकरी लहसुन की कली दी है तो दूसरे दिन नहीं देना है और फिर तीसरे दिन देना है.
जो बकरी गाभिन न हो उसे कितना खिलाएं लहसुन
अन्य बकरियों को लहसुन खिलाने की बात की जाए तो सर्दी के मौसम में ज्यादा ठंड की वजह से बहुत सी बीमारी आ जाती हैं. जैसे सर्दी-जुकाम, बुखार, निमोनिया. ऐसी बीमारी यदि आपकी बकरी में आए तो बकरियों को प्रतिदिन चार कलियां खिलाना चाहिए. इससे आपकी बकरी में होने वाली बीमारी दूर होगी. जिससे आपकी बकरी हमेशा स्वस्थ तंदरुस्त रहेगी. गर्मी के मौसम में बकरियों लहसुन खिलाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको लहसुन की दो-तीन कली सप्ताह में दो बार देनी चाहिए. लहसुन आपको बकरियों को सुबह के समय खिलाना है. जिससे आपकी बकरियों का पाचन तंत्र सही से काम करेगा. बकरियां में होने वाली बीमारियां भी पास नहीं आएगी.