Goat Farming: बकरी को खिलाएं ये खास खुराक, बढ़ेगा दूध उत्पादन और हो जाएंगी तंदुरुस्त

Goat Farming, Goat Farm, CIRG, Pure Breed Goat

बकरों को चारा खिलाते फार्म संचालक राशिद

नई दिल्ली. बकरी पालन अच्छा काम है लेकिन इसमें भी जानवरों का ख्याल तो रखना ही पड़ता है. अगर आप बकरी पालन से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आपको बकरी के दूध उत्पादन को बढ़ाने के बारे में सोचना होगा. क्योंकि बकरी का दूध काफी गुणकारी होने की वजह से महंगा बिकता है. जबकि अगर बकरे मोटे—ताजे हो गए तो इनका भी दाम अच्छा मिलता है. ऐसे में बेहद ही जरूरी है कि बकरी को ऐसी खुराक खिलाई जिससे वो दूध उत्पादन भी ज्यादा करें और उनका वजन भी तेजी के साथ बढ़ जाए.

हालांकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है कि बकरी को क्या खिलाएं जिससे दोनों चीजें पूरी हो जाएं. इसके लिए हम आपको यहां जानकारी देने जा रहे हैं. यहां आपको हम बकरियों की ऐसी खुराक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे बकरियों को खूब फायदा होगा. उनका दूध उत्पादन भी बढ़ेगा और उनका वजन भी बढ़ जाएगा. बताते चलें कि बकरी पालन एक बेहतरीन काम है अगर आप उन्हें अच्छे से खिलाते—पिलाते हैं तो इसका फायदा ज्यादा मिलता है. तो आइए इस बारे में यहां डिटेल से जानते हैं.

इस खुराक का फायदा यहां पढ़ें
आपको यहां ये भी बताते चलें कि यहां बताई जाने वाली खुराक का यह फायदा है कि इसे खाने के बाद बकरियां पूरे दिन भूखी नहीं रहती हैं और जल्दी से उनका वजन बढ़ जाता है. इससे बकरी का दूध उत्पादन में भी इजाफा हो जाता है. जिससे आपको सीधे तोर फायदा मिलता है. बकरी दिन-ब-दिन मोटी ताजी होती चली जाती है, जिससे उसका दाम भी बढ़ता चला जाता है. अगर आप उन्हें बेचते हैं तो फिर बढ़िया दाम मिलता है.

इस तरह तैयार करें खुराक
बकरियों के लिए खुराक तैयार करने के लिए भूसा गीला करना होगा. इसके बाद उसके अंदर फिर चोकर मिला लें. हो सके तो उसके ऊपर गेहूं को डाल दें. फिर इसके बाद अच्छी तरह से इन तीनों चीजों को मिक्स कर दें. फिर बकरियों को खिला दें. आप चाहें तो इसमें चावल भी मिला सकते हैं.

एक दूसरी खुराक के बारे में भी जानें
वहीं एक और बेहतरीन खुराक तैयार करने के लिए शाम के वक्त खली, बिनोला मिलकर उसके अंदर पानी डाल दें. शाम के वक्त भिगोकर रखें. सुबह इसे बकरियों को खिलाएं. जब आप सारी चीज रात में पानी में भिगोकर रखेंगे तो बकरियां इन्हें बड़े शौक के साथ खाएंगी. इससे फायदा मिलेगा. बकरियों का दूध उत्पादन बढ़ेगा और उनका वजह भी बढ़ जाएगा.

Exit mobile version