Goat Farming: बकरी नहीं पी रही है पानी तो आजमाएं ये तरीका

goat farming

चारा खाती बकरियां.

नई दिल्ली. पानी न सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि जानवरों के लिए भी बेहद ही जरूरी होता है. बात अगर बकरी पालन की करें और बकरी कम पानी पीने लगे तो यह मामला थोड़ा गंभीर है. बकरी अगर कम पानी पीएगी तो उसके शरीर में पानी की कमी हो जाएगी. जिससे कब्ज और पाचन संबंधित समस्याएं बकरी को हो सकती है. इतना ही नहीं कम पानी पीने की वजह से बकरी को सुस्ती कमजोरी और बीमारी का खतरा बढ़ जाता है. कई गंभीर मामलों में तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (CIRG) के एक्सपर्ट का कहना है कि बकरी को हमेशा स्वस्थ रखने के लिए साफ और ताजा पानी देना चाहिए.

यदि आप भी बकरी पालक हैं तो इस बात को गांठ बनाकर रखें कि बकरी को पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. नहीं तो तमाम तरह की समस्याएं हो सकती हैं और इससे आपको बकरी पालन के काम में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए बकरियों को समय से पानी पिलाते रहना चाहिए.

कम पीने लगती है बकरियां पानी
हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि बकरियां पानी कम पीने लगती हैं. जिसकी वजह से उन्हें ये समस्याएं आती हैं.

एक्सपर्ट का कहना है कि बकरियों के आगे पानी रख भी दिया जाता है तो भी वह पानी नहीं पीती हैं. आमतौर पर ऐसा ठंड में ज्यादा होता है.

अगर आपकी बकरियां पानी न पिएं तो घबराने की जरूरत नहीं है. इसका भी उपाय है यहां हम आपको बताएंगे.

यहां हम आपको एक ऐसा फार्मूला बताने जा रहे हैं, जिससे सर्दी गर्मी बरसात सभी मौसम में बकरी भरपूर मात्रा में पानी पीने लगेगी.

इसके लिए सबसे पहले एक साफ बर्तन में साफ और ताजा पानी भर लें. उसके अंदर गुड़, मेथी और नमक डाल दें. फिर इसे बकरियों को दे दें.

यहां इस बात का ध्यान रखें कि गाभिन बकरियों को ज्यादा न दें. क्योंकि गुड़ और मेथी की तासीर गर्म होती है, जो उसे नुकसान पहुंचा सकती है.

निष्कर्ष
यदि आप गुड़ और मेथी और नमक का पानी बकरी को पिलाते हैं तो इससे बकरी अपनी जरूरत के मुताबिक पानी पीने लगेगी और उसे कोई दिक्कत भी होगी तो वह भी दूर हो जाएगी. वहीं बकरियों के उत्पादन भी बेहतर हो जाएगा.

Exit mobile version