नई दिल्ली. अगर आप भी एक अच्छा ब्रीडर बकरा तैयार करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अच्छी नस्ल के बकरे को चुनना होगा. अच्छी नस्ल के तौर पर आप बीटल, सिरोही या जमुनापारी बकरी की नस्ल को चुन सकते हैं. इन नस्लों के बकरे अच्छा माने जाते हैं. वहीं आप सोजत नस्ल के बकरे को भी चुन सकते हैं. वहीं आपको बकरे के मां-बाप की हिस्ट्री को देखना होगा कि उनमें को मिलावट तो नहीं है. कोई गंभीर बीमारी है आदि तो नहीं है. एक तरह से कह सकते हैं कि यह पहला कदम होगा ब्रीडर बकरे को तैयार करने की कड़ी में.
राष्ट्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान राजस्थान National Goat Research Institute Rajasthan के एक्सपर्ट की मानें तो जब बकरी का बच्चा पैदा हो जाए और उसे ब्रीडर बकरे के तौर पर तैयार करना है, तब उसे कोलेस्ट्रम भरपूर मात्रा में देना पड़ेगा. जिससे उसे तमाम जरूरी चीज मिल जाएगी और उसकी हेल्थ भी अच्छी रहेगी. आगे चलकर वह तंदुरुस्त बकरा तैयार होगा.
किन बातों पर देना है ध्यान
ब्रीडर बकरा तैयार करने के लिए उसे साफ सुथरा रखना चाहिए.1 महीने के बाद हरी घास और दाना खाने के लिए देना शुरू कर दें.
बकरों को मिनरल मिक्सचर, नमक और साथ में कैल्शियम और फास्फोरस भी देना चाहिए. ताकि उनकी हड्डियां मजबूत हो जाएं.
ब्रीडर बकरों को अच्छा खाना और पर्याप्त घूमने का समय देना चाहिए. ताकि उनकी मसल्स मजबूत हो जाए और उनका वजन और ऊंचाई भी बढ़ जाए.
वहीं ब्रीडर बकरों पीपीआर, एफएमडी जैसी बीमारियों से बचाने के लिए वैक्सीनेशन चार्ट को फॉलो करें. यानी बकरों को वैक्सीन जरूर लगवाएं.
इसके अलावा हर तीन से चार महीने पर पेट के कीड़े मारने की दवाई को जरूर देनी चाहिए. ताकि उनके पेट के अंदर के कीड़े मर जाएं और वह जो कुछ भी खाए पिएं, अच्छे से लग जाए.
बकरे को लिवर टॉनिक और मल्टीविटामिन भी देना चाहिए. 10 से 12 महीने के बाद सबसे अच्छे झुंड में से सबसे ब्रीडर को चुना चाहिए. जरूरत पड़ने पर आप उन्हें हर्बल टॉनिक भी दे सकते हैं
निष्कर्ष
अगर बकरों की सेहत अच्छी रहेगी तो आप उनमें से ब्रीडर बकरे को चुन पाएंगे. जब उनकी सेहत अच्छी होगी तो उससे मिलने वाले बच्चे भी अच्छे होंगे. इसलिए उनकी सेहत का जरूर ख्याल रखें.