Goat: बदलते मौसम में बकरे-बकरी को ये खिलाएं, पास नहीं आएगी बीमारी

livestock animal news

चारा खाती बकरियों की तस्वीर.

नई दिल्ली. मौसम तेजी के साथ करवट ले रहा है. सुबह और शाम में अब ठंड का एहसास होने लगा है. ऐसे में जहां आम इंसानों को इस बदलते हुए मौसम में खुद को ढालने की जरूरत होती है. ठीक उसी तरह से पशुओं को भी बदलते मौसम में खुद को ढालने की जरूरत पड़ती है. बदलते मौसम में जिस तरह से इंसानों को सर्दी-खांसी जुकाम आदि हो जाता है. इस तरीके से पशुओं को भी यह समस्याएं होती हैं. जिसके चलते उनका उत्पादन प्रभावित होता है और पशुपालन के काम में नुकसान उठाना पड़ जाता है. कई बार समस्या ज्यादा गंभीर हो गई तो इलाज में बहुत पैसा खर्च होता है.

ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि बदलते मौसम में पशुओं को कुछ ऐसी चीज दी जाए जिससे उन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम से बचाया जा सके. ताकि उनकी तबीयत ना खराब हो और उत्पादन में प्रभावित न हो. इस संबंध में बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (Department of Animal and Fishery Resources) के एक्सपर्ट में लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (Livestock Animal News) के साथ कुछ चीज शेयर की हैं. जिसे हम यहां आपको बताएंगे.

एक्सपर्ट ने क्या सलाह दी है
एक्सपर्ट का कहना है कि जैसा कि बरसात बिल्कुल खत्म होने वाली है. बस इसके बाद सर्दी दस्तक होगी. इसमें बकरा-बकरियों को अक्सर सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार भी हो जाता है.

हालांकि या एकदम साधारण बीमारी है और हर बदलते मौसम के साथ बकरे-बकरियों को यह परेशान करती है.

एक्सपर्ट का कहना है कि अगर बकरी पालन थोड़ी सी सावधानी बरतें तो सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार से बकरियों को बचा सकते हैं.

इसके लिए लहसुन की जरूरत पड़ेगी. थोड़ा सा लहसुन लेना होगा और उसके दाने को अलग-अलग करना होगा.

बकरे-बकरी को आप इस लहसुन के एक या दो दाने को सीधे खिला सकते हैं. इसे आप बकरी के बच्चे को भी से खिला सकते हैं.

बदलते मौसम के दौरान दो-तीन दिन लगातार लहसुन के दाने को खिला दें. इससे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी और बकरा-बकरी को सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार आदि से बच जाएंगे.

निष्कर्ष
यदि आप बकरी बकरियों को लहसुन खिलाते हैं तो इससे उनकी भूख भी बढ़ती है. अगर वह चारा कम खाते हैं तो चारा भी खाने लगते हैं. लहसुन पाचन शक्ति भी मजबूत करता है. जिसका फायदा बकरी पालन में आपको मिलेगा.

Exit mobile version