Government Job News: जानें कब होगी फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा, जारी की गई तारीख

job

सरकारी नौकरी के लिए करें आवेदन.

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में एमपी पीएससी ने दिसंबर के आखिरी तक चलने वाली परीक्षाओं को लेकर रिवाइज्ड एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा-2025, 14 दिसंबर को होगी. यह एग्जाम 65 से ज्यादा पदों के लिए होने जा रहा है. हालांकि, पहले 120 पद थे, लेकिन पीएससी ने एक बार आवेदन प्रक्रिया निरस्त कर दोबारा से विज्ञापन जारी किया तो पद घटाकर 67 कर दिए थे. नए एग्जाम कैलेंडर में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2025 की तारीखों का जिक्र नहीं है.

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के मुताबिक इस परीक्षा का मामला कोर्ट में लंबित है. इसी कारण पीएससी ने लिखा है कि कोर्ट की तरफ से निर्णय होने के बाद अलग से तारीख घोषित की जाएगी.

जानें कब होनी थी परीक्षा
जानकारी के लिए बता दें कि यह परीक्षा 9 से 14 जून तक होना थी, लेकिन प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट की मेरिट से जुड़ा मामला हाई कोर्ट में पहुंचने के बाद कोर्ट के ही निर्देश पर इसे स्थगित कर दिया गया था.

तब से नई तारीखों पर सस्पेंस बना हुआ है. पीएससी ने एग्जाम कैलेंडर में यह भी लिखा है कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा-2024 के दोनों चरण निर्धारित तारीखों पर पूरे कर लिए हैं.

इंटरव्यू की तारीखें अलग से घोषित होंगी
पीएससी ने स्पष्ट किया है कि कुछ परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव संभव है। परीक्षा के इंटरव्यू की तारीखें अलग से घोषित की जाएंगी.

वैसे पीएससी पुरानी परीक्षाओं का इंटरव्यू कैलेंडर पहले ही घोषित कर चुका है, जिनके इंटरव्यू समय पर हो भी रहे हैं.

इन परीक्षाओं के इंटरव्यू की तारीखें अलग से घोषित की जाएंगी. नए शेड्यूल का स्टूडेंट्स को इंतजार है.

Exit mobile version