Home सरकारी स्की‍म Gardening: बागवानी के लिए केंद्र सरकार देती है किसानों को आर्थिक सहायता, ऐसे करें आवेदन
सरकारी स्की‍म

Gardening: बागवानी के लिए केंद्र सरकार देती है किसानों को आर्थिक सहायता, ऐसे करें आवेदन

National Horticulture Mission
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. खेती किसानी करने वाले किसान भाई अगर बागवानी में हाथ आजमाएं तो इससे भी वह अपनी आय बढ़ा सकते हैं, जबकि सरकार भी किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रही है. इसी के मद्देनजर सरकार बागवानी करने वाले किसानों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ ट्रेनिंग भी देती है. यदि आप भी बागवानी में हाथ आजमाना चाहते हैं तो केंद्र सरकार की इस योजना का फायदा उठा सकते हैं. जिससे आपको काफी फायदा होगा. इस योजना के तहत किसानों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ बागवानी फसलों की खेती का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. आइए इस योजना के बारे में पूरी डिटेल जानते हैं.

कम जमीन पर कर सकते हैं बागवानी
बता दें कि बागवानी क्षेत्र में किसानों को प्रोत्साहित करने के मकसद से साल 2005-06 में राष्ट्रीय बागवानी की शुरुआत की गई थी. राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत किसानों को उच्च दामों वाली सब्जियां, फल व फूलों तथा मसाले आदि की खेती के लिए प्रोत्साहित किया गया. खाद्यान्न फसलों की अपेक्षा बागवानी में किसानों को ज्यादा आय के साथ विभिन्न प्रकार के फायदे भी होते हैं. खाद्यान्न, फसलों को उगाने के लिए पर्याप्त भूमि की आवश्यकता होती. जबकि बागवानी का कार्य आप कम भूमि में भी आसानी के साथ कर सकते हैं. जबकि बागवानी फसलों की सहायता से छोटे और सीमांत किसान अपनी कम भूमि पर ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकते हैं.

किस लिए मिलती है आर्थिक सहायता
इस योजना की शुरुआत किसानों की आय में इजाफा करने के उद्देश्य से ही की गई थी. इस स्कीम के माध्यम से किसानों को बागवानी फसलों के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. सरकार इस स्कीम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक स्थिति को और ज्यादा बेहतर बनाना है ताकि किसान पारंपरिक खेती की अपेक्षा आधुनिक खेती की तरफ आकर्षित हो सकें. इस योजना के माध्यम से किसानों को आवश्यकता के अनुरूप सिंचाई, नेट हाउस, भंडारण और तारबंदी आदि के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है. इस मिशन के तहत किसानों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में राज्य सरकार का योगदान 35 से 50 फ़ीसदी और शेष केंद्र सरकार का होता है.

आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया पढ़ें
एएचबी स्कीम के लिए ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhb.gov.in पर जा सकते हैं. उसके बाद वेबसाइट होम पेज खुलेगा, होम पेज पर आपको ऑनलाइन उपयोगकर्ता अनुभव में एनएचबी योजना के तहत आवेदन के लिए रजिस्टर करना होगा. जहां लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही स्कीम पर रजिस्टर करने के लिए दो ऑप्शन आएंगे. दर स्कीम और कलेक्टर डेवलपमेंट प्रोग्राम. दोनों में से अपनी आवश्यकता का विकल्प चयन करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें. उसके बाद आपकी स्कीम पर एक फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म को आपको कुछ बेसिक डिटेल भरनी होगी. इसके बाद नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा. आपके मोबाइल नंबर पर यह ओटीपी आएगा. ओटीपी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. इस प्रकार एचबी योजना के तहत आप आवेदन रजिस्टर कर लेंगे.

Written by
Livestock Animal News Team

Livestock Animal News is India’s premier livestock awareness portal dedicated to reliable and timely information.Every news article is thoroughly verified and curated by highly experienced authors and industry experts.

Related Articles

कीड़े बकरे के पेट में हो जाएं तो उसकी ग्रोथ रुकना तय है.
सरकारी स्की‍म

Scheme: 17 हजार रुपए लगाकर शुरू करें पशुपालन, डिटेल पढ़ें यहां

इन जानवरों को पालना चाहता है तो खर्च का 50 फीसद सरकारी...