Green Fodder: दुधारू पशुओं के लिए गर्मियों में बेहद फायदेमंद है लोबिया चारा,जानिए सकी खासियत

animal husbandry

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली. अप्रैल और मई के मौसम में हरे चारे की समस्या पशुओं के लिए हो जाती है. पशुपालन में हरे चारा खिलाना पशुओं की सेहत और दूध के लिए काफी मायने रखता है. दुधारू पशुओं के लिए गर्मी के मौसम में लोबिया चारे की फसल फायदेमंद मानी जाती है. लोबिया की खेती आमतौर पर सिंचित क्षेत्रों के लिए उपयुक्त है. यह गर्मी और खरीफ मौसम की जल्द बढ़ने वाली फलीदार, पौष्टिक और स्वादिष्ट चारे वाली फसल है. किसानों को लोबिया फसल की बिजाई संबंधी जानकारियां इस आर्टिकल के द्वारा दे रहे हैं. कैसे हरे चारे के अलावा दलहन, हरी फली (सब्जी) व हरी खाद के रूप में अकेले या मिश्रित फसल के तौर पर भी लोबिया को उगाया जाता है.

हरे चारे की ज्यादा पैदावार के लिए इसे सिचिंत इलाकों में मई में और बारिश पर निर्भर इलाकों में बरसात शुरू होते ही बीज बोना चाहिए. मई में बोई गई फसल से जुलाई में इसका हरा चारा चारे की कमी वाले समय में उपलब्ध हो जाता है. अगर किसान लोबिया को ज्वार, बाजरा या मक्की के साथ 2:1 के अनुपात में लाइनों में उगाएं तो इन फसलों के चारे की गुणवता भी बढ़ जाती है. गर्मियों में दुधारू पशुओं की दूध देने की क्षमता बढ़ाने के लिए लोबिया का चारा अवश्य खिलाना चाहिए. इसके चारे में औसतन 15-20 प्रतिशत प्रोटीन और सूखे दानों में लगभग 20-25 प्रतिशत प्रोटीन होती है.

अच्छी किस्म की फसल का करें चयनः एक्सपर्ट का मानना है, कि किसान लोबिया की उन्नत किस्में लगाकर चारा उत्पादन बढ़ा सकते हैं. लोबिया की सीएस. 88 किस्म, एक उत्कृष्ट किस्म है जो चारे की खेती के लिए बेहतर है. यह सीधी बढ़ने वाली किस्म है, जिसके पत्ते गहरे हरे रंग के तथा चौड़े होते हैं. यह किस्म विभिन्न रोगों विशेषकर पीले मौजेक विषाणु रोग के लिए प्रतिरोधी व कीटों से मुक्त है. इस किस्म की बिजाई सिंचित और कम सिंचाई वाले क्षेत्रों में गर्मी तथा खरीफ के मौसम में की जा सकती है. इसका हरा चारा लगभग 55-60 दिनों में कटाई लायक हो जाता है। इसके हरे चारे की पैदावार लगभग 140-150 कुंतल प्रति एकड़ है.

बीज की क्या है जरूरतः लोबिया की काश्त के लिए अच्छे जल निकास वाली दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है. लेकिन रेतिली मिट्टी में भी इसे आसानी से उगाया जा सकता है. लोबिया की अच्छी पैदावार लेने के लिए किसानों को खेत की बढ़िया तैयारी करनी चाहिए. इसके लिए 2-3 जुताई काफी हैं. पौधों की उचित संख्या व बढ़वार के लिए 16-20 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ उचित रहता है. पंक्ति से पंक्ति की दूरी 30 सेंटीमीटर रखकर पोरे या ड्रिल द्वारा बिजाई करें. लेकिन जब मिश्रित फसल बोई जाए तो लोबिया के बीज की एक तिहाई मात्रा ही प्रयोग करें.

कब होती है सिंचाई की जरूरतः एक्सपर्ट का कहना है कि बिजाई के समय भूमि में पर्याप्त नमी होनी चाहिए. लोबिया के लिए इजोबियम कल्चर से बीज का उपचार करके बिजाई करनी चाहिए. फसल की अच्छी बढ़वार के लिए 10 किलोग्राम नाइट्रोजन व 25 किलोग्राम फास्फोरस प्रति एकड़ बिजाई के पहले कतारों में ड्रिल करनी चाहिए. दलहनी फसल होने के कारण इसे नाइट्रोजन उर्वरक की अधिक आवश्यकता नहीं होती. मई में बोई गई फसल को हर 15 दिन बाद सिंचाई की आवश्यकता पड़ती है.

Exit mobile version