Animal Husbandry: जानें डेयरी फार्म में कैसे काम करता है हैंड लॉक सिस्टम, पढ़ें इसके क्या हैं फायदे

animal husbandry news

हैंड लॉक सिस्टम.

नई दिल्ली. पशुपालन में पशुपालक फायदे को बढ़ाने के लिए नए-नए आइडिया पर काम करते हैं. कई बार पशुपालकों के आइडियाज काम कर जाते हैं और इससे उन्हें फायदा होने लगता है. ऐसे ही अलग तरह के आडिया पर एक पशुपालक ने काम किया और फार्म में हैंड लॉक सिस्टम को लगावाया है. जिससे उनके पशु ज्यादा चारा खाते हैं. आसानी से पानी पीते हैं और बेहतर प्रोडक्शन भी करते हैं. पशुपालक के इस आइडिया से अच्छी खासी कमाई हो रही है. अगर आप भी पशुपालक हैं तो इस आइडिया को अपनाकर डेयरी फार्मिंग में फायदा उठा सकते हैं.

एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि पशुपालन में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए पशुपालकों को जहां एक्सपर्ट के द्वारा बताए गए तमाम तरीकों को अपनाना चाहिए तो वहीं पशुओं को बेहतर ढंग से देखभाल करने के लिए खुद भी नए-नए आडिया पर काम करना चाहिए.

इस तरह काम करता है हैंड लॉक सिस्टम
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है एक वीडियो में एक पशुपालक ने बताया कि कैसे वो अपनी 15 गायों के फार्म से दो लाख रुपये महीना की कमाई करते हैं. उन्होंने अपने डेयरी फार्म को हाईटेक बनाया है. इसके लिए गाय के खाने के लिए खास इंतजाम किए हैं. उन्होंने बताया कि गाय को खाना खाने के लिए ढाई फीट की जगह चाहिए होती है. जहां वो आसानी से खड़ी होकर चारा और फीड खाती है. उन्होंने गाय के खड़े होने की जगह पर हैंड लॉक सिस्टम को बनाया है. जब गाय को खाने का टाइम होता है तो वो गाय को नांद के करीब लाते हैं और उसके बाद जब गाय चारा खाने लगती है तो हैंडलॉक सिस्टम को लॉक कर देते हैं. इससे गाय आराम के साथ वहां पर खाना खाती है और जब तक हैंडलॉक सिस्टम को हटाते नहीं गाय वहां से नहीं निकल पाती है. इसका फायदा यह होता है कि पशु एक दूसरे पशु का चारा नहीं खाती है. उन्हें जितनी जरूरत होती है वो अपनी नांद से ही चारा खाती हैं.

हैंडलॉक सिस्टम की ऐसी होती है डिजाइन
इसका एक फायदा यह भी है कि जब गाय दूध दे देती है तो गाय को कम से कम 2 घंटे तक खड़ा करना होता है. क्योंकि मिल्किंग मशीन से दूध निकाला जाता है तो गाय के थन की शिराएं खुली हुई होती हैं. इससे उसे प्रॉब्लम हो सकती है. इसलिए यह हैंडलॉक सिस्टम काफी इफेक्टिव है. इससे जब चाहे गाय को खड़ा कर सकते हैं. अगर गाय को वैक्सीन लगाना है तो एक ही व्यक्ति आसानी से वैक्सीन लगा सकता है. इसका हर तरह से फायदा होता है लेकिन इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि गाय को दिनभर उसमें लॉक न करें. क्योंकि उस गाय को नुकसान हो सकता है. जब वह बहुत ज्यादा थक जाती है उसे बैठने की जरूरत होती है. ऐसे में गाय की गर्दन पर जोर पड़ सकता है और उसकी मौत भी हो सकती है. हैंडलॉक सिस्टम की डिजाइन की बात की जाए तो इसकी हाईट 5 फीट रखी जानी चाहिए. जिस जगह पर गाय की गर्दन को लॉक किया जाना वहां का साइज की चौड़ाई 24 इंच की होनी चाहिए. लॉक करने के बाद जगह 9 इंच होनी चाहिए. क्योंकि गाय को लॉक करने के लिए 9 इंच की जगह पर्याप्त होती है.

Exit mobile version