Meat: स्लाटर हाउस में अगर इन नियमों का नहीं होता है पालन तो आप की सेहत के साथ हो रहा है खिलवाड़

boneless meat export

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली. हर दिन लाखों लोग रेड मीट का सेवन करते हैं. खासतौर पर बफैलो मीट में ज्यादा खाया जाने वाला मीट है. जबकि बफैलो की कटिंग स्लाटर हाउस पर होती है. इसके कुछ नियम कायदे हैं लेकिन सवाल ये है कि क्या इन निमयों का पालन किया जा रहा है? जब आप इसका जवाब तलाशेंगे तो पता चलेगा कि नहीं. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के वकील और आरटीआई एक्टिविस्ट डॉ. संदीप पहल का कहना है कि कहीं भी सरकारों द्वारा बनाए गए नियमों का पालन नहीं हो रहा है, जो खतरनाक है.

दरअसल, सरकार की ओर से जो नियम बनाए गए हैं, वो जनता की सेहत को ध्यान में रखते हुए. अगर नियमों का पालन नहीं हो रहा है तो फिर मीट फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचा रहा है. आइए कुछ नियमों पर नजर डालते हैं.

क्या-क्या हैं नियम, पढ़ें यहां

12 विभागों से परमिशन लेने का है नियम

Exit mobile version