Fish Farming: इस तरह का चारा मछलियों को खिलाइए तो मिलेगा बेहतर रिजल्ट, बढ़ जाएगा मुनाफा

livestock animal news, Fish Farming,Fish Farming Benefits,Fisheries, Fish pond

तालाब में मछली.

नई दिल्ली. मछली पालन में मछलियों की अच्छी ग्रोथ और बेहतर उत्पादन के लिए उन्हें अच्छी क्वालिटी का चारा यानी फीड खिलाना चाहिए. तभी उनकी ग्रोथ अच्छी होती है और इसका फायदा मछली किसानों को मिलता है. अगर ऐसा करते हैं तो मछली पालन के काम में फायदा मिलता है. ये तब होगा जब फीड पौष्टिक होगा. फिश एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप फीड को पौष्टिक बनाना चाहते हैं तो मक्के को सरसों की खली या चावल की भूसी के साथ मिला सकते हैं. इससे फीड बेहद ही पौष्टिक बन जाएगा और मछलियां इसे खाकर अच्छा प्रदर्शन करेंगी.

फिश एक्सपर्ट का कहना है कि मछलियों के उत्पादन पर काफी हद तक फीड का ही असर होता है. अगर फीड अच्छा न हो तो मछलियों की ग्रोथ पर इसका असर पड़ता है और वहीं उत्पादन भी कम मिलता है.

इस फीड में होता है जरूरी प्रोटीन
बता दें कि मक्के को सरसों की खली, चावल की भूसी के साथ मिलकर खिलाते हैं तो इससे मछलियों को फायदा मिलेगा. क्योंकि सरसों की खली में भरपूर प्रोटीन होता है, जो मछलियों की ग्रोथ को और तेज करता है. जबकि चावल की भूसी में पाचन शक्ति को बढ़ाने की क्वालिटी होती है. यह मिश्रण न केवल सस्ता पड़ता है बल्कि मछलियों के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है. जिससे आपका मुनाफा बढ़ जाएगा और मछलियां जल्दी से बड़ी हो जाती हैं.

मिनरल मिक्सचर भी खिलाएं
ध्यान रखने वाली बात यह भी है कि इसे इस तरह से दें कि तालाब की हर मछली इसे खा सके. फिश एक्सपर्ट का कहना है कि हर मछली पालक ये चाहता है कि उसके तालाब में पली मछलियां तेजी से बढ़ें और उसे मछली पालन के काम में अच्छी कमाई हो सके. इसके लिए यह भी जरूरी है कि अच्छी क्वालिटी का मिनरल मिक्सचर भी मछलियों को खिलाएं. क्योंकि इससे भी मछलियों की ग्रोथ अच्छी होती है.

कैसे खिलाना चाहिए फीड
वहीं मछलियों को चारा देने का सही तरीका अपनाना भी बहुत जरूरी है. ताकि वह तेजी से बढ़ें और आपका खर्चा भी कम हो. मछली की तेजी से बढ़वार और पानी साफ रखने के लिए हफ्ते में तीन बार बताए गए चारे का छिड़काव कर सकते हैं. यह बैलेंस बनाए रखेगा और मछलियों को जरूरी पोषक तत्व भी देगा. रोजाना देना चाहते हैं तो थोड़ी मात्रा कम कर देना चाहिए. ताकि तालाब का संतुलन बना रहे. एक्सपर्ट के मुताबिक तालाब अगर गंदा हो जाता है तो मछलियों को दिक्कतें हो जाती हैं.

Exit mobile version