नई दिल्ली. भोपाल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) में जूनियर रेसीडेंट्स (नॉन एकेडमिक) के 40 पदों पर भर्ती निकाली गई है. यह विभिन्न कैटेगरी के पद हैं. इनके लिए इंटरव्यू 6 अक्टूबर को होंगे. आवेदक के पास एमबीबीए की डिग्री होनी चाहिए. इसी के साथ इंटरव्यू वाले दिन से पिछले पांच वर्षों के भीतर इंटर्नशिप पूरी होनी चाहिए. इंटरव्यू के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9.30 बजे से रहेगा. इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 56 हजार रुपए मासिक से अधिक वेतन देय होगा. शुरुआत में कार्यकाल 6 माह के लिए रहेगा जिसे बाद में 6 माह के लिए फिर से बढ़ाया जा सकता है.
इस पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है. अगर इन पदों के लिए 20 से अधिक आवेदन आएंगे तो लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
नया कैलेंडर जारी किया गया है
वहीं मध्य प्रदेश राज्य के सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने एक बार फिर फॉलन आउट अतिथि विद्वानों को मौका देने का फैसला लिया है.
विभाग ने 1 एक संशोधित समय-सारणी जारी कर दी है, जिसके तहत अब 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच अतिथि विद्वान कॉलेजों में कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे.
गौर करने वाली बात यह है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत हुए ढाई महीने बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी कई कॉलेजों में शिक्षकों के पद खाली हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ा है.
उच्च शिक्षा विभाग ने 2 सितंबर को जो शेड्यूल जारी किया था, उसे निरस्त कर अब नया कैलेंडर जारी किया है. इसके तहत 27 से 30 सितम्बर 2025 तक महाविद्यालयों को रिक्त पदों का अवलोकन एवं संशोधन कर सकेंगे.
27 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक फॉलन आउट आवेदकों को अर्हता अद्यतन करने व सत्यापन का मौका दिया जाएगा.
2 से 07 अक्टूबर 2025 तक सत्यापित फॉलन आउट आवेदकों को विकल्प भरने का अवसर दिया जाएगा.
आवंटन के साथ 8 से 11 अक्टूबर तक कार्यभार ग्रहण का अवसर और पोर्टल पर ज्वाइनिंग दर्ज करनी होगी.