नई दिल्ली. क्या आप भी उन युवाओं में शामिल हैं, जो सरकारी नौकरी की तलाश में है, तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि यहां हम आपको बताएंगे कि आपके पास सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है. दरअसल, बिहार स्टेटे को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली गई है. जबकि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सेकेंडरी टीचर को भरने के लिए नॉटिफिकेशन जारी किया है. यानि अब इन राज्यों से हैं तो फिर नौकरी का मौका है, आइए इस बारे में नीचे डिटेल से जानते हैं.
बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड में क्लर्क के पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जून से शुरू हो गई है. उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट biharscb.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 10 जुलाई तय की गई है. इस नौकरी के लिए लास्ट डेट 10 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है.
कितनी लगेगी फीस, योग्यता के बारे में भी पढ़ें
शैक्षणिक योग्यता की बात की जाए तो पद के अनुसार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. कंप्यूटर का नॉलेज बेसिक कंप्यूटर एप्लिकेशन डिप्लोमा (DCA) के साथ होना चाहिए. आवेदन शुल्क सामान्य ओबीस और अन्य के लिए 1000 रुपए है और एससी, एसटी, पीएचडी के लिये 800 रुपए है. आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट biharsch. co.in पर जाएं. रजिस्ट्रेशन फार्म लिंक पर क्लिक करें. जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें. मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. फॉर्म सब्मिट करें. इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें. आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम 18 वर्ष में और अधिकतम 33 वर्ष रखी गयी है. आयुसीमा की गणना 1 जून 2025 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
झारखंड में टीचर के 1373 पदों पर भर्ती निकली
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सेकेंडरी टीचर के 1373 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 18 जून से होगी. उम्मीदवार jssc.jharkhand.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे. पद के अनुसर स्नातकोत्तर डिग्री या बीएड, बीटेक, एमएड, एमएससी, एमसीए या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. अधिकतम 45 साल रखी गयी है रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी. आवेदन शुल्क जनरल के लिए 100 रुपए और एससी, एसटी के लिए 50 रुपए देना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट jsc. jharkhand.gov.in पर जाएं. “New Registration” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें. लॉग इन करके जरूरी डिटेल्स दर्ज करें. सभी डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करें. फीस जमा करके फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें. चयन प्रक्रिया एग्जाम के बेसिस पर होगी.