Home लेटेस्ट न्यूज Innovation: कृषि प्रर्दशनी में किसानों के साथ आम लोग भी नई तकनीक से होंगे रूबरू, जानें क्या-क्या है इसमें खास
लेटेस्ट न्यूज

Innovation: कृषि प्रर्दशनी में किसानों के साथ आम लोग भी नई तकनीक से होंगे रूबरू, जानें क्या-क्या है इसमें खास

नई दिल्ली. हरियाणा के सिरसा रोड स्थित उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी ट्रेनिंग और परीक्षण संस्थान (टीटीसी केंद्र), हिसार में इस वर्ष कृषि प्रदर्शनी का तीन दिवसीय आयोजन 15 फरवरी से 17 फरवरी तक किया जा रहा है. जिसमें किसान ही नहीं आमजन को भी नई-नई तकनीकों की जानकारी मिलेगी. टीटीसी के निदेशक डॉ. मुकेश जैन ने मेले की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होनें बताया कि मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी शिरकत करेंगें. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री (पीडब्ल्यूडी) रणबीर सिंह गंगवा व विशिष्ट अतिथि के तौर पर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज कम्बोज व कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की माननीय संयुक्त सचिव श्रीमति एस. रूकमणी जी मौजूद रहेंगी.

टीटीसी के डायरेक्टर डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि इस कृषि दर्शन प्रर्दशनी में बहुत कुछ नया होने वाला है. आम लोगों को नई-नई तकनीकों की जानकारी मिलेगी. किसानों के मनोरंजन के लिए तीनों दिन हरियाणा के जानें-मानें गायकार व कलाकार सांस्कृतिक एवं लोक-संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. डॉ. मुकेश जैन ने कृषि प्रदर्शनी में हिस्सा ले रहे किसान व आम लोगों के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था जैसे कि पानी, पार्किंग, खाने व अन्य प्रकार की सभी व्यस्थाओं का जायजा लिया. उन्होनें अखबार के माध्यम से सभी किसान व आमजन को मेले में आने का आमत्रण दिया. मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधारे और अधिक से अधिक जानकारियों को प्राप्त करें. टीटीसी के निदेशक ने बताया कि इस किसान भाईयों के लिए काफी कुछ नया और खास होगा.

प्रदर्शनी में ये होगा खास
-हरियाणा को मिलेगी मोंटरा इलेक्ट्रिक द्वारा बनाये गए इलेक्ट्रिक टैक्टर की सौगात.
-ट्रैक्टर कम्पनियों द्वारा अपने अलग-अलग मॉडल के आए ट्रैक्टरों का भी उद्घाटन किया जायेगा.
-ऑरगेनिक खेती को बढ़ावा के लिए जानकारी व फ्री में सैम्पल भी वितरित किये जाएंगे.
-आयुर्वेदिक मेथड द्वारा अपने शरीर को कैसे दवा मुक्त कर सकते हैं उसके बारे में अनुभवी आयुर्वेदाचार्य द्वारा जानकारी और फ्री में थैरेपी दी जायेगी.
-दूध उत्पादन को कैसे बढ़ाएं इस बारे में बताया जायेगा.
-ड्रोन में हो रहे नए इनोवेशन के बारे में किसानों को बताया जायेगा.
-सौर ऊर्जा में आई नई तकनीकों के बारे में बताया जायेगा.
-दो पहिया वाहन में आई नई तकनीकों के बारे में अवगत करवाया जायेगा.

देश-विदेश से शामिल हो रही कंपनियां
इस बार कृषि दर्शन मेले में लगभग देश व विदेश से 350 कम्पनियां शामिल हो रही हैं और लाखों की संख्या में किसानों की मेले में आने की संभावना है. पिछले वर्ष आयोजित किसान मेले में जम्मु, हिमाचल, असम, तमिलनाडू, केरल, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, यूपी, उत्तराखण्ड और मध्यप्रदेश से भी किसान आए थे. इसके इलावा अन्य प्रर्दशनियों के साथ इस प्रर्दशनी के दौरान निम्रलिखित गतिविधियों पर लाइव प्रर्दशनों पर व्यापक ध्यान दिया जायेगा. ग्रीन हाऊस की जानकारी, मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने की जानकारी, खेती समस्याओं की जानकारी व उनके समाधान, कृषि सम्बंधित लोन की सुविधा, खेती मशीनरी की जानकारी, उन्नत बीज, कीटनाशक व उवर्रक की जानकारी, आधुनिक व नई तकनीक वाले कृषि यंत्रों की जानकारी के अलावा इरीगेशन, ग्रीन हाऊस, पम्प व सोलर तकनीक की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी.

किसानों को मिलेगी ये अहम जानकारियां
मेले में किसानों ने कृषि सम्बंधित लोन की सुविधा, खेती मशीनरी की जानकारी, मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने की जानकारी, खेती समस्याओं की जानकारी व उनके समाधान, विशेष छूट व सब्सिडी का प्रावधान, उन्नत बीज, कीटनाशक व उवर्रक की जानकारी, आधुनिक व नई तकनीक वाले कृषि यंत्रों की जानकारी के अलावा इरीगेशन, ग्रीन हाऊस, पम्प व सोलर तकनीक की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जायेगी. किसान कैसे कम लागत में कम भूमि पर अधिक पैदावार करें, इस बारे में उसे नई तकनीकों से रूबरू करवाया जोयगा.

Written by
Livestock Animal News Team

Livestock Animal News is India’s premier livestock awareness portal dedicated to reliable and timely information.Every news article is thoroughly verified and curated by highly experienced authors and industry experts.

Related Articles

लेटेस्ट न्यूज

Business: सोनालीका ने इस साल अप्रैल-जुलाई में की 53,772 ट्रैक्टरों की बिक्री, पढ़ें आगे का प्लान

वहीं रोबोटिक संचालन वाला सोनालीका का विश्व का नंबर 1 ट्रैक्टर प्लांट...

लेटेस्ट न्यूज

Water: पानी से होने वाली बीमारियों से बचाव के क्या टिप्स पढ़ें यहां

खासकर बरसात के मौसम में. संक्रमण आमतौर पर तब होता है जब...