Poultry: तीन हजार लेयर मुर्गियों वाले फार्म से हर दिन कितनी होगी पोल्ट्री फार्मर को कमाई, जानें यहां

egg

अंडों की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. पोल्ट्री फार्मिंग एक शानदार बिजनेस है. जिससे आप खूब कमाई कर सकते हैं. अगर आप ब्रॉयलर मुर्गों का फार्म खोलते हैं तो मीट बेचकर कर लाखों रुपए मुनाफा कमा सकते हैं. जबकि लेयर मुर्गियों को पालते हैं तो इससे अंडे उत्पादित होंगे और अंडों को बेचकर आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि अंडे प्रोटीन का सबसे बेहतरीन सोर्स होते हैं और इसे खाने की सलाह न्यूट्रिशन एक्सपर्ट द्वारा भी दी जाती है. यही वजह है कि दिन-ब-दिन अंडों की खपत बढ़ रही है और इसके चलते यह काम एक बेहतरीन मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है.

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप तीन हजार से ज्यादा लेयर मुर्गियों का पालन करना चाहते हैं तो हर दिन फार्म में कितने अंडों का उत्पादन होगा. वहीं इन अंडों को बेचकर आपको हर दिन कितनी कमाई होगी.

कितने दिनों में अंडा देना शुरू कर देती हैं मुर्गियां
पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि लेयर मुर्गी पालन में मुर्गियों के आहार उनके आवास और उनकी देखभाल की सख्त जरूरत होती है. आमतौर पर चूजों को जन्म से चार से पांच हफ्ते तक विशेष देखभाल करनी पड़ती है. इसे ब्रूडिंग स्टेज कहा जाता है. चूजे जब दो हफ्ते के हो जाते हैं तो उन्हें कैल्शियम को घोल दिया जाता है. 6 हफ्ते के बाद शरीर के बाद चूजे तापमान को नियंत्रित करने लगते हैं. मुर्गियां 4 महीने के बाद अंडे देने के लिए तैयार हो जाती हैं

हर दिन होगी तीन हजार रुपए की कमाई
अब बात की जाए की अंडे देने वाली मुर्गियां से हर दिन कितनी कमाई हो सकती है. मान लीजिए आपके फॉर्म में 3250 मुर्गियां हैं तो इसके लिए आपको 16 गुणे 135 फीट का फार्म बनवाना पड़ेगा. इन मुर्गियों से आपको हर दिन तीन हजार अंडे हासिल होंगे. अगर एक अंडे की कीमत पांच रुपये भी रख ली जाए तो इसका मतलब है कि हर दिन फॉर्म में 15 हजार रुपए अंडे उत्पादन किया जाएगा. अगर तमाम खर्च को घटा दिया जाए तो आसानी से दो से तीन हजार रुपये की बचत हो सकती है. कई बार अंडे के मार्केट रेट की वजह से कमाई बढ़ भी सकती है और घट भी सकती है.

घट जाता है अंडों का उत्पादन
लेयर मुर्गी पालन में कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. ध्यान देने वाली बात यह है कि लेयर मुर्गियां के लिए फॉर्म में पानी पीने की व्यवस्था होनी चाहिए. उन्हें फीड भरपूर मात्रा में और वक्त पर देना चाहिए. गर्मियों में मुर्गियों को फॉगर की भी जरूरत पड़ती है और लाइट की भी सख्त जरूरत पड़ती है. अगर लाइट सही समय से ऑन या ऑफ न की जाए तो मुर्गियों के अंडे उत्पादन पर इसका असर पड़ता है.

Exit mobile version