Animal News: मार्च में पशुपालकों क्या-क्या करना चाहिए, जानें यहां

पशु को पानी से भरे गड्ढे में रखना चाहिए या पूरे शरीर को ठंडा पानी का छिड़काव करते रहना चाहिए. शरीर के तापमान को कम करने वाली औषधि का प्रयोग भी कर सकते हैं.

पानी में खड़ी भैंसों की तस्वीर.

नई दिल्ली. पशुपालन से आप खूब कमाई कर सकते हैं, बशर्ते पशुओं की सही तरह से देखभाल करना आनी चाहिए. एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि पशुपालन बेहतरीन काम है और इससे किसान अपनी इनकम को डबल कर सकते हैं, लेकिन पशुपालन में तमाम तरह की जानकारी होनी चाहिए. मसलन, मौसम के लिहाज से पशुओं की जरूरत होती है, उनकी देखरेख का तरीका बदल जाता है. अगर इन बातों की जानकारी पशुपालक भाइयों को हो गई तो वो पशुओं से अच्छा उत्पादन ले सकते हैं और इससे उन्हें बेहतर आमदनी कमाने का मौका मिले सकता है.

एनिमल एक्सपर्ट कहते हैं कि जब ठंड आती है, तब पशुओं का दूसरी तरह से ख्याल रखा जाता है, जबकि गर्मी आने पर उनकी देखरेख का तरीका बदल जाता है. अभी मार्च का महीना चल रहा है, ऐसे में सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है कि इस महीने में और आने वाले वक्त में पशुओं की देखभाल किस तरह से की जाए कि उनके उत्पादन पर कोई असर न पड़े. जबकि उनकी सेहत भी बेहतर रहे. एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि सेहत अच्छी रहने से पशु बीमार नहीं पड़ते हैं. इसलिए पशुपालन की कास्ट भी इससे कम हो जाती है. अगर आप इस बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. ताकि

मार्च में ध्यान देने वाली बातें

Exit mobile version