नई दिल्ली. पशुपालन में दूध उत्पादन करने वाले पशु तभी दूध का उत्पादन सही मात्रा में करते हैं, जब उन्हें उनके दूध उत्पादन के मुताबिक खुराक मिलती है. मान लीजिए किसी पशु की दूध उत्पादन की क्षमता 20 लीटर है और उसे खुराक 15 लीटर के मुताबिक दी जा रही है तो उसका दूध उत्पादन ठीक नहीं होगा. पशु धीरे-धीरे दूध का उत्पादन कम कर देगा और कमजोर भी हो जाएगा. इसलिए जरूरी है कि यह जान लिया जाए कि पशु को दूध उत्पादन के मुताबिक उसकी खुराक क्या होनी चाहिए? यहां हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.
अगर कोई गाय 20 लीटर दूध का उत्पादन कर रही है तो उसे हर दिन कितना ज्यादा फीड आदि देना चाहिए, इस आर्टिकल में लाइव स्टॉक एनिमल न्यूज (Livestock Animal News) आपको इसी बारे में जानकारी देगा, तो आईए जानते हैं.
कितना खिलाना है
डेयरी एक्सपर्ट की मानें तो 20 लीटर दूध उत्पादन करने वाली गाय को हर दिन 10 किलो फीड खिलाना चाहिए. इससे उसका दूध उत्पादन ठीक रहेगा.
पशु की तमाम जरूरतें पूरी हो जाएंगी और उसका दूध उत्पादन कम नहीं होगा. इस तरह डेयरी फार्मिंग के काम में आपको अच्छा खासा मुनाफा मिलेगा.
एक्सपर्ट के मुताबिक फीड को दो टाइम में देना चाहिए. 5 किलो सुबह 5 किलो शाम में.
इसमें 2 किलो पशु आहार मिलना चाहिए. जबकि आधा किलो सरसों की खली और आधा किलो बिनोल की खाली भी शामिल करें.
इसके अंदर 2 किलो मिक्स चूरी का भी इस्तेमाल करना बेहद ही जरूरी है.
वही स्वाद अनुसार नमक भी मिलाएं ताकि पशुओं को खाने में अच्छा लगे.
फिर इसको तैयार करने में पानी की भी जरूरत पड़ेगी. इसलिए इसमें पानी भी जरूर मिलाएं.
इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स कर दें और फिर पशुओं को खिला दें.
निष्कर्ष
अगर आप इस तरह से फीड पशुओं को खिलाते हैं तो फिर दूध उत्पादन बेहतर मिलेगा और पशु की सेहत भी ठीक रहेगी.