Dairy: ये हलुवा खाने पर सर्दियों में बाल्टी भरकर दूध देंगे पशु, क्लिक करके पढ़ें बनाने की विधि

milk production increase

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली. पशुओं के दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए अक्सर किसान कई तरह के काम करते रहते हैं. एक्सपर्ट भी पशु पालकों को दूध उत्पादन को लेकर कई तरह की टिप्स देते हैं. ताकि दूध उत्पादन बढ़े और किसानों को इसका फायदा पहुंचे. हालांकि यहां हम आपको एक ऐसे फार्मूले के बारे में बताने जा रहे हैं जो पशुओं का दूध उत्पादन बहुत ज्यादा बढ़ा देगा. इसके लिए ये कह सकते हैं कि ये इतना जबरदस्त फार्मूला है कि इसे खाने के बद बाल्टी भर-भर कर पशु दूध देंगे. रात में इसे खिलाना होगा और सुबह दूध का अच्छा उत्पादन होगा. खासतौर में सर्दियों में इसे खूब खिलाया जाता है.

इस तरह तैयार करना है
इसे बेलपत्र कहा जाता है जो ठंड में पेड़ पर आसानी से मिल जाता है. दो बेलपत्र कच्चे लेना है. ज्यादा बड़ा है तो एक भी ले सकते हैं लेकिन दो इस्तेमाल किया जाता है. दो बेलपत्र को पानी के अंदर गर्म पानी के अंदर तब तक पकाना है जब तक अच्छी तरह से पक न जाए. जिस तरह से आलू को शकरकंद को पकाया जाता है, उसी तरीके से पकाना है. अच्छी तरह से जब वह पक जाए तो उसका छिलका उतार लेना है. अंदर की गरी निकाल लें इसमें गुड मिलाएं. इसे मिक्स कर दें और इससे हलवा बनकर तैयार हो जाएगा. इसमें 50 ग्राम मोटा सोडा भी डाल देना है और यह इस तरह से बन जाएगा.

फिर पशुओं को रात में खिला दें
आसानी से पशु को इसको चारे में मिलाकर रात में खिला सकते हैं .इससे पशुओं का जबरदस्त दूध बढ़ जाएगा. इसका फायदा और भी है. जिन पशुओं की जेर नहीं गिरी है, उनकी जेर गिर जाएगी. पशु मैला नहीं कर रहे हैं तो वो दिक्कत भी दूर हो जाएगी. अगर पशु की कैपेसिटी 40 लीटर दूध देने की है तो वो 40 लीटर दूध देगा. यदि 50 की कैपेसिटी तो 50 लीटर दूध देगा. ध्यान ये देना है कि डिलीवरी होने के दो दिन बाद इसको दिया जा सकता और 5 से 7 दिन तक इसे देना है. कोई साइड इफेक्ट नहीं है इसका.

Exit mobile version