Milk Production: इन चीजों को खिलाएं पशु बाल्टी भरकर देगा दूध, फैट बढ़ाने में भी है कारगर

cow and buffalo cross breed

गाय और भैंस की प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. ऐसा कौन पशुपालक है जो यह नहीं चाहता कि उसका पशु ज्यादा से ज्यादा दूध का उत्पादन करे. क्योंकि डेयरी फार्मिंग का काम पशुओं के दूध उत्पादन पर ही निर्भर करता है. पशु जितना ज्यादा दूध का उत्पादन करते हैं, उतना ही फायदा डेयरी फार्मिंग के बिजनेस में होता है. अगर आप भी डेयरी फार्मिंग का काम कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको खिलाने से आपका पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करने लगेगा. वहीं पशु के दूध में फैट भी बढ़ जाएगा, तो लिए आइए इसके बारे में जानते हैं.

एनिमल एक्सपर्ट का ये भी कहना है कि पशुओं को सही फीड देकर पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है और उनके दूध का फैट भी बढ़ाया जा सकता है. अगर आपके पास पशु के तौर भैंस है और वो 10 लीटर दूध दे रही है तो 4 से 5 किलो वजन में उसे फीड खिलाना चाहिए. अगर आपका पशु गाय है और गाय 10 किलो दूध दे रही है तो 10 किलो दूध पर 3 किलो फीड खिलाना चाहिए. इससे पशु का दूध उत्पादन कम नहीं होगा, अलबत्ता बढ़ जाएगा.

पशुओं को फीड में मेथी खिलाएं
एनिमल एक्सपर्ट का कहना है कि पशुओं को नियमित रूप से मेथी खिलाना चाहिए. क्योंकि यह पशुओं के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है. अगर मेथी के बारे में एक लाइन में कहा जाए तो यह पशुओं के लिए किसी सुपर फूड से कम नहीं है. मेथी में हजारों गुण पाए जाते हैं, जो पशुओं के लिए फायदेमंद हैं. हालांकि इसे नियमित रूप से नहीं खिलाना चाहिए. इसे 15 से 20 दिन तक डेढ़ सौ ग्राम की मात्रा में खिलाएं और उसके बाद बंद कर दें.

दाल की चूरी भी खिलाएं
वहीं पशुओं के दूध में फैट बढ़ाने वाली चीजों में दलिया भी शामिल होता है. हालांकि आपको ऐसा दलिया खिलाना चाहिए जो पशुओं को ज्यादा फायदा पहुंचाए. आप मक्के का दलिया, ज्वार का दलिया और बाजरे का दलिया खिला सकते हैं. क्योंकि इन चीजों को खिलाने से पशुओं के दूध का फैट बहुत तेजी के साथ बढ़ेगा. इसके अलावा पशुओं को आप प्रोटीन वाली चीजों को जरूर खिलाएं. इसके तौर पर आप कई तरह की दालें पशुओं को खिला सकते हैं. दालों की चूरी पशुओं के लिए फायदेमंद होती है. पशुओं को आप चने की चूरी, मूंग की चूरी, उड़द की चूरी खिला सकते हैं. यह पशुओं का फैट और उसका दूध उत्पादन बढ़ाने में बेहद ही कारगर है.

Exit mobile version