Milk Production: किस प्रदेश के लोग सबसे ज्यादा पीते हैं दूध, जानिए इंडिया के टॉप-10 प्रदेशों की सूची

milk production in india, livestockanimalnews

प्रतीकात्मक फोटो: livestockanimalnews

नई दिल्ली. हिंदुस्तान में दूध उत्पादन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा होता है.देश के कुल दूध के उत्पादन 230.58 मिलियन टन में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी भैंस की 54 फीसद है. अब सवाल उठता है कि जब भारत दूध उत्पादन के मामले में दुनिया में नंबर वन है तो सभी राज्यों के लोगों को भी दूध भरपूर मात्रा में मिलता होगा. किस राज्य में लोगों के पास पीने के लिए ज्यादा दूध है वे कौनसे राज्य हैं जहां पर लोगों को बहुत ही कम दूध पीने को मिलता है. आज हम वो प्रदेश बताने जा रहे हैं, जहां के लोगों को भरपूर दूध मिलता है. यहां पर एक बात और बता दें कि देश में सबसे ज्यादा दूध उत्पादन उत्तर प्रदेश करता है करता है लेकिन यहां के लोगों को बहुत ज्यादा दूध पीने को नहीं मिलता. यूपी के प्रत्येक व्यक्ति के हिस्से में 423 ग्राम दूध ही आता है, जबकि पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और आंध्रप्रदेश के लोगों को भरपूर मात्रा में दूध पीने को मिल रहा है. आइए जानते हैं देश के वे कौनसे टॉप-10 स्टेट हैं, जहां भरपूर दूध पीने को मिल रहा है.

भारत के टॉप-10 स्टेट, जहां लोगों को भरपूर दूध पीने को मिल रहा है

State (2022-23)
पंजाब 1283 ग्राम
राजस्थान1138 ग्राम
हरियाणा 1098 ग्राम
आंध्र प्रदेश 799 ग्राम
गुजरात 670 ग्राम
मध्य प्रदेश 644 ग्राम
हिमाचल 596 ग्राम
जम्मू एंड कश्मीर 572 ग्राम
कर्नाटक 523 ग्राम
उत्तराखंड442 ग्राम
देशभर में लोगों को मिलने वाले औसत दूध की उपलब्धता 459 ग्राम प्रतिदिन है.
नोट: आंकड़े केन्द्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़े ग्राम में है.
Exit mobile version