Milk Production: दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करिए ये फार्मूला, डिलीवरी से पहले खिलाएं

कम फाइबर के साथ अधिक कंसंट्रेट या अनाज (मक्का) के सेवन से अधिक लैक्टेट और कम वसा दूध होगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली. अगर आप पशुपालन करते हैं और आपके फॉर्म में कोई पशु की डिलीवरी होने वाली है तो यहां हम आपको एक ऐसी चीज बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आपके पशु का आडर यानि थन बढ़ जाएगा और डिलीवरी के बाद पशु का दूध उत्पादन बेहतर होगा. आपका पशु पिछली ब्यात के मुकाबले ज्यादा दूध का उत्पादन करेगा, सबसे अच्छी बात ये है कि इस फार्मूले में किसी भी तरह की कोई भी दवा नहीं शामिल है. सारी चीज जड़ी-बूटियों से मिलाकर बनानी है. इसके इस्तेमाल से खूब फायदा मिलेगा. जिसका फायदा पशु को मिलेगा.

एक्सपर्ट का कहना है कि पशुपालन में पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ाने का आसान तरीका ये है कि पशु के थन का साइज बड़ा कर दिया जाए. ये तभी होगा, जब पशुओं को कुछ खास चीजें खाने के लिए दी जाएंगी. इससे पशु का दूध उत्पादन बेहतर हो जाएगा.

इस तरह से तैयार करिए
अगर आप चाहते हैं कि पशु के थन का साइज अच्छे से विकसित हो जाए और वह ज्यादा दूध का उत्पादन करे तो इसके लिए आपको गेहूं का आटा या चने की चूरी का इस्तेमाल करना है. ढाई सौ ग्राम तक चने की चूरी या फिर गेहूं का आटा ले सकते हैं. इसके अंदर आप 50 ग्राम की मात्रा में देसी घी का भी इस्तेमाल करें. इससे पशु को फायदा मिलेगा और पशु ज्यादा दूध का उत्पादन करेगा. इस मिश्रण में 50 ग्राम अडर पाउडर मिला लीजिए. इसको बनाने के लिए आप शतावरी, अश्वगंधा, मुलेठी, सौंफ और आंवला का इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी इस खास मिश्रण को बनाने के लिए आपको ढाई सौ ग्राम गेहूं का आटा या चने की चूरी, 50 ग्राम ऊपर बताई गई चीजों से बना हुआ पाउडर और 50 ग्राम देसी घी का इस्तेमाल करना है.

कब इस मिश्रण को खिलाना है
इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से किसी थाली में रखकर मिक्स कर लें और फिर पशु के आगे डाल दें. आप देखेंगे कि इस खास मिश्रण को पशु बहुत ही चाव के साथ खाएगा. इससे पशुओं को खूब फायदा मिलने लगेगा. पशु का अडर तेजी के साथ बढ़ने लग जाएगा. इस खास मिश्रण को खिलाने के लिए आप पशु को डिलीवरी से 20 से 25 दिन पहले देना शुरू करें. आपको बता दें कि अगर पशु का थन ठीक रहता है तो वह ज्यादा दूध का उत्पादन करता है. वहीं अगर आप पशु को बेचने जाते हैं तो भी इसको देखकर लोग ज्यादा दाम देते हैं. इसी वजह से बहुत से किसान भाई पशु के थन को बढ़ाने के लिए इस मिश्रण का इस्तेमाल करते हैं. आप करेंगे तो फायदा मिलेगा.

Exit mobile version