नई दिल्ली. आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है. दरअसल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं. मदर डेयरी ने एक बार फिर से दूध के दाम बढ़ने का बड़ा और अहम फैसला किया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि 30 अप्रैल से दूध की दाम में 2 रुपए का इजाफा कर दिया गया है. यानी अब मदर डेयरी का दूध प्रति लीटर महंगा बिकेगा. दिल्ली एनसीआर में दूध एवं डेयरी प्रोडक्ट्स की विक्रेता मदर डेयरी ने खरीद लागत बढ़ने की बात कहते हुए दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा करने की बात कही है.
गौरतलब है कि वैसे भी गर्मी के दिनों में दूध उत्पादन में कमी आ जाती है. जबकि डिमांड बनी रहती है. कई बार इस वजह से भी दूध की कीमतों में इजाफा हो जाता है. मदर डेयरी की ओर से भी कहा गया है कि खरीद लागत में इजाफा हुआ है, इस वजह से दूध की कीमतों को बढ़ाना पड़ा है.
यहां पढ़ें बढ़े हुए दामों की लिस्ट
बढ़ी हुई नई कीमतों के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में टोंड दूध थोक बिक्री की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 56 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है. वहीं फुल क्रीम दूध पाउच की कीमत 68 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपए करने का फैसला मदर डेयरी ने किया है. टोंड दूध पाउच की कीमत 56 रुपए से बढ़कर 57 रुपए, जबकि डबल टोंड दूध की कीमत 49 रुपए से बढ़ाकर 51 रुपए मदर डेयरी की ओर से की गई है. इतना ही नहीं मदर डेयरी ने गाय के दूध में भी इजाफा किया है. गाय के दूध की कीमत 57 रुपए प्रति लीटर थी. इसे बढ़ाकर 59 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है.
लाखों उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर
मदर डेयरी की ओर से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि खरीद लागत में इजाफा हुआ है. इस वजह से कीमत में बदलाव करना पड़ा है. पिछले कुछ महीनों से लागत 4 से 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुकी है. अधिकारियों ने बताया खरीद कीमत में बढ़ोत्तरी गर्मी की शुरुआत होने के अलावा लू की स्थिति के कारण भी आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मदर डेयरी अपने स्टोर और अन्य दुकानों और ई-कॉमर्स के प्लेटफार्म से अकेले दिल्ली एनसीआर के बाजार में ही हर दिन 35 लाख लीटर दूध की बिक्री करता है. यानि लाखों उपभोक्ताओं पर इसका असर पड़ेगा.
इन राज्यों में बढ़ाए गए हैं दाम
मदर डेयरी ने ये भी कहा कि हम गुणवत्ता वाले दूध की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जबकि अपने किसानों की आजीविका का समर्थन भी कर रहे हैं. यह संशोधन केवल वृद्धि लागत के आंशिक पास-थ्रू को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों की समान सेवा करना है. मदर डेयरी प्रवक्ता दिल्ली एनसीआर ने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड बाजारों के लिए संशोधित एमआरपी 30 अप्रैल 2025 लागू हो गई है.